
RCB vs PBKS
RCB vs PBKS Live Update: IPL 2025 का 34वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों ने मौजूदा सीजन में इस मुकाबले से पहले छह मैच खेले हैं, जिसमें से RCB और PBKS किंग्स ने 2-2 मैच में जीत हासिल की है और 2-2 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही IPL 2025 पॉइंट टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे और पंजाब किंग्स चौथे पायदान पर है। IPL 2025 पॉइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स पहले और गुजरात टाइटंस दूसरे नंबर पर है।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 17 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है। इन मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पलड़ा भारी रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 5 मैच में हराया है जबकि उसे 3 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह लक्ष्य का पीछा करने के लिए एक अच्छा मैदान है और यह बारिश से बाधित खेल है, ओवर कम कर दिए गए हैं, विकेट कैसे खेलेगा इसका उचित अंदाजा होगा और यही हमेशा से योजना थी। मैक्सवेल की जगह स्टोइनिस को शामिल किया गया है और हरप्रीत बरार भी है।'
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, 'हमें परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने में होशियार होना होगा, हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। थोड़ी सी चिपचिपाहट है, लेकिन सतह कठोर दिखती है, हम बोर्ड पर अच्छा स्कोर खड़ा करेंगे।'
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन)- फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट-कीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन)- प्रियांश आर्या, नेहल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बरार, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
बेंगलुरु में हफ्ते भर से लगातार बारिश जारी है। आज भी बारिश हुई, जिसके कारण टॉस में देरी हुई। भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे टॉस होना था, लेकिन बारिश के कारण देरी हुई। भारतीय समयानुसार टॉस 9.30 PM बजे हुआ, जबकि मुकाबला 9ः45 PM से शुरू हुआ। बारिश के कारण मुकाबला 14-14 ओवर का खेला जा रहा है, जबकि 1 से 4 ओवर का पावरप्ले होगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच IPL 2025 का 34वां मुकाबला यदि बारिश से धुल जाता तो दोनों टीमों को समान रूप से एक-एक पॉइंट मिलेंगे। इसका मतलब यह है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 7 मैच में 9 पॉइंट हो जाएंगे, जबकि पंजाब किंग्स के भी इतने ही मैच में 9 पॉइंट हो जाएंगे।
Updated on:
18 Apr 2025 09:57 pm
Published on:
18 Apr 2025 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
