कैसा है एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच –
बैंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम हमेशा से हाई स्कोरिंग मुकाबलों के लिए जाना जाता है। इस स्टेडियम की पिच तीन परतों से बनी है, जिसमें पहली परत लाल मिट्टी और रेत की, दूसरी काली कपास मिट्टी की और तीसरी चिकनी मिट्टी की है। इस तरह की पिच अच्छा उछाल और गति मिलने से बल्लेबाज और गेंदबाजों को समान अवसर मिलते हैं। इस स्टेडियम की बाउंड्री बहुत छोटी हैं। ऐसे में बल्लेबाज इसका फायदा उठाते हैं और जमकर चौके-छक्के बरसते हैं। ऐसे में इस मैच में दर्शकों को हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
मैदान के आंकड़े –
इस स्टेडियम में अब तक 90 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 37 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 49 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन और दूसरी पारी का 147 रन है। यहां उच्चतम स्कोर 263/5 रन है जो 2013 में आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था। इसी तरह इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर 82 रन है। ये भी आरसीबी ने ही 2008 में केकेआर के खिलाफ बनाया था।
बेंगलुरू के मौसम का हाल –
बेंगलुरू में इस समय मौसम साफ है और पूरा दिन हल्की धूप रहने का अनुमान है। बादलों की आवाजाही जारी रहेगी, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। बेंगलुरू में आम तौर पर उमस होती है। लेकिन अभी उमस की संभावना कम है। तापमान की बात करें तो आज बेंगलुरू का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने का अनुमान है। हालांकि, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरी पारी में ओस मैदान पर आ सकती है, जिसका फायदा रनों का पीछा करने वाली टीम को मिलेगा।
हेड टू हेड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स का अब तक आईपीएल में चार बार आमना-सामना हुआ है। चार मुकाबलों में RCB ने 3 में जीत दर्ज की है, जबकि लखनऊ ने सिर्फ 1 मैच अपने नाम किया है। हालांकि लखनऊ ने बेंगलुरु को इकलौते मुकाबले में चिन्नास्वामी स्टेडियम में हराया था। इस मैच में लखनऊ ने 1 विकेट से जीत दर्ज की थी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु – फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक, रीस टॉप्ली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
लखनऊ सुपर जाएंट्स – निकोलस पूरन (कप्तान/विकेट कीपर), केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।