फाफ डुप्लेसी ने कहा कि हमें बल्ले से रास्ते खोजते हुए और भी बड़े स्कोर बनाने होंगे। उन्होंने गेंदबाजी पक्ष की कमजोरी को स्वीकार करते हुए कहा कि हमें पता है कि हमारी गेंदबाजी सबसे कमजोर पक्ष है। हमारे पास गेंदबाजी में हथियारों की कमी है, लेकिन हमें इसे मैनेज ढूंढने होंगे। हमें रचनात्मकता लानी होगी और बल्ले से कड़ी मेहनत करनी होगी। शुरुआती 4-5 ओवर का उपयोग बल्ले से करना होगा।
बोले- दो चीजें बनी हार का कारण
फाफ ने कहा कि इस हार को पचा पाना बेहद कठिन है। मैं यहां दो चीजों की बात करूंगा। एक मैदान बहुत गीला था। इसलिए मुझे टॉस जीतने की बेहद आवश्यकता है। दूसरा विपक्षी टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए हम पर दबाव बनाया। हमने कई गलतियां कीं। हमें पता था कि ओस बड़ा कारक साबित होगी। इसलिए हमें 250+ स्कोर की आवश्यकता थी, क्योंकि हमारे 196 रन को उन्होंने बहुत कम बना दिया।
‘काश… बुमराह हमारी टीम में होते’
फाफ ने आगे कहा कि हमने कुछ महत्वपूर्ण क्षण गंवाए। जब मैं पाटीदार के साथ बल्लेबाजी कर रहा था तो हम अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे थे, लेकिन उन्होंने वापसी की। फाफ ने इस दौरान बुमराह की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि काश बुमराह हमारी टीम में होते। जब आप बुमराह को हाथ में गेंद के साथ देखते हैं तो सोचते हैं कि उस पर दबाव बनाना होगा, लेकिन उसके पास बहुत कौशल है। वह एक ही एक्शन से बहुत सारी विविधता वाली गेंदबाजी करता है।