क्रिकेट

रोहित और कोहली के बाद एक और दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ, टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। जडेजा टी20 वर्ल्ड कप में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। वे इस टूर्नामेंट में ना बल्ले से और ना ही गेंद से अपनी छाप छोड़ पाये।

नई दिल्लीJun 30, 2024 / 05:23 pm

Siddharth Rai

Ravindra Jadeja Retirement, T20 world cup 2024: दक्षिण अफ्रीका को फ़ाइनल मुक़ाबले में 7 रन से हरा भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसी कड़ी में अब एक और दिग्गज ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अब अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला किया है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है।

जडेजा ने ट्रॉफी के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ मैं दिल से कृतज्ञता के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को अलविदा कहता हूं। गर्व से सरपट दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी20 वर्ल्ड कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था, यह मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का शिखर। यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद।’
जडेजा टी20 वर्ल्ड कप में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। वे इस टूर्नामेंट में ना बल्ले से और ना ही गेंद से अपनी छाप छोड़ पाये। उन्होंने इस वर्ल्ड कप के 8 मैचों की पांच पारियों में मात्र 35 रन बनाए। इस दौरान उनके स्कोर 2, 17, 9, 7, 0 रहे। इतना ही नहीं वे पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजी में सिर्फ 1 विकेट चटकाने में सफल रहे।
अपने 15 साल के करियर में जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 74 मैच की 41 पारियों में 21.45 की खराब औसत से मात्र 515 रन बनाए हैं। इस दौरान वह एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाए। वहीं गेंदबाजी में भी उनका रिकॉर्ड और खराब है। उन्होंने 74 मैचों की 71 पारियों में 29.85 की औसत से 54 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.13 की रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / रोहित और कोहली के बाद एक और दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ, टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.