क्रिकेट

टी20 के बाद अब इस दिग्गज का वनडे करियर भी खत्म, चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं मिलेगी जगह! क्या लेंगे संन्यास?

जडेजा टेस्ट और वनडे क्रिकेट दोनों में ही पिछले कुछ दिनों से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनसे आगे बढ़ते हुए अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को स्पिन ऑलराउंडर के रूप में चुन सकता है।

नई दिल्लीJan 10, 2025 / 12:19 pm

Siddharth Rai

Ravindra Jadeja ODI Career, Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन जल्द होने वाला है। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा। इस टीम में स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को जगह मिलती नहीं दिख रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ जडेजा ने भी टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 को अलविदा कह दिया था। लेकिन अब उनका वनडे करियर भी खत्म होता दिखाई दे रहा है।

जडेजा वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे

जडेजा टेस्ट और वनडे क्रिकेट दोनों में ही पिछले कुछ दिनों से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनसे आगे बढ़ते हुए अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को स्पिन ऑलराउंडर के रूप में चुन सकता है। दोनों ही खिलाड़ी जडेजा की तरह लेफ्ट हेंड बल्लेबाजी भी करते हैं।

बल्लेबाजी से भी कोई प्रभाव नहीं डाल पाये जडेजा

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में वह नए खिलाड़ियों को मौका देने के लिए उत्सुक हैं। अब चयनकर्ता पर निर्भर है कि वह कब बदलाव करेंगे। वे इस बात पर चर्चा करेंगे कि क्या जडेजा को एक और मौका देना चाहिए या अब उनसे आगे बढ़ने का वक़्त आ गया है। भारतीय चयनकर्ता वनडे क्रिकेट में जडेजा को लेकर असमंजस में हैं। जडेजा की बल्लेबाजी में गिरावट आई है। पिछले 2 साल में वनडे में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने प्रभाव नहीं डाला है। पारी के अंत में रन-रेट बढ़ाने का काम करने वाले जडेजा की स्ट्राइक रेट 75 से कम की रही है।

पिछले कुछ सालों में ऐसा रहा है जडेजा का रिकॉर्ड

36 साल के जडेजा ने भारत के लिए 197 वनडे, 80 टेस्ट और 74 टी20 मैच खेले हैं। 197 मैचों की 132 पारियों में 32.42 की औसत से जडेजा ने 2756 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 85.06 का रहा है। सात नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने 98 पारियों में 31.74 की औसत से 2000 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 83.71 का रहा। लेकिन 2020 के बाद सात नंबर पर भारतीय ऑलराउंडर ने 23 पारियों में 40.38 की औसत से 525 रन बनाए हैं।
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो जडेजा ने 197मैचों की 189 पारियों में 36.07 की औसत से 220 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.88 की रही है। 2019-23 के बीच चार सालों में जडेजा ने वनडे में पिछले 51 विकेट 39.82 की औसत से लिए हैं। जडेजा ने 48.9 गेंद के बाद एक विकेट लिया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / टी20 के बाद अब इस दिग्गज का वनडे करियर भी खत्म, चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं मिलेगी जगह! क्या लेंगे संन्यास?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.