इस मामले में भारत के अनिल कुंबले (132 मैच में 619 विकेट), रविचंद्रन अश्विन (102* मैच में 524 विकेट), कपिल देव (131 मैच में 423 विकेट), हरभजन सिंह (103 मैच में 417 विकेट), ईशांत शर्मा (105 मैच में 311 विकेट), जहीर खान (92 मैच में 311 विकेट) उनसे आगे हैं।
सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय
कानपुर टेस्ट के चौथे दिन रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खलील अहमद को अपना 300वां शिकार बनाया। इसी के साथ रवींद्र जडेजा गेंद के लिहाज से सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। रवींद्र जडेजा ने 17428वीं गेंद पर 300वां विकेट हासिल किया। वह सबसे कम गेंद में 300 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन के बाद दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं।
तीन हजार रन और 300 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा तीन हजार रन और 300 विकेट का डबल पूरा करने वाले 11वें खिलाड़ी हैं। वहीं, कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह तीसरे भारतीय क्रिकेट हैं। इसके अलावा रवींद्र जडेजा (74 मैच), इंग्लैंड के इयान बॉथम (72 मैच) के बाद सबसे कम मैचों में 3000 रन और 300 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।