CSK और जड्डू में अनबन
इनसाइड स्पोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा को आईपीएल 2022 में कप्तान बनाया था। इसके बाद से ही चेन्नई की खराब फॉर्म का आलम जारी हो गया और बीच सीजन में ही रविंद्र जडेजा से कप्तानी छीन कर वापस महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी गई थी। इस बात से ही रविंद्र जडेजा नाराज हैं और अब उन्होंने फ्रेंचाइजी से अलग होने का मन बना लिया है। बता दें कि जडेजा साल 2012 से लगातार 10 सालों तक सीएसके का हिस्सा रहे हैं।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है जडेजा दूसरी टीमों के मैनेजर से ट्रेडिंग के ऑफिस के बारे में बात कर रहे हैं। हालांकि जडेजा ट्रेडिंग का हिस्सा बनने के बाद ही दूसरी टीमों से बात कर सकते हैं लेकिन इससे पहले रविंद्र जडेजा को सीएसके के अधिकारियों से इस मामले में बात करनी होगी कि उन्हें टीम में रहना है या नहीं और एनओसी मिलने के बाद ही वह ट्रेडिंग में जा सकते हैं। लेकिन अब जब ट्रेडिंग की बात आ गई है तो इस बात से स्पष्ट है कि जडेजा सीएसके में नहीं रुकने वाले।