scriptवर्ल्ड कप 2019: जडेजा ने संजय मांजरेकर को लताड़ा, कहा- तुमसे ज्यादा मैच खेला हूं | Ravindra jadeja Angry Reply to Sanjay Manjrekar | Patrika News
क्रिकेट

वर्ल्ड कप 2019: जडेजा ने संजय मांजरेकर को लताड़ा, कहा- तुमसे ज्यादा मैच खेला हूं

संजय मांजरेकर ( Sanjay Manjrekar ) ने रवींद्र जड़ेजा ( Ravindra jadeja ) के प्लेइंग इलेवन में ना होने को लेकर साधा था निशाना।

Jul 04, 2019 / 02:46 pm

Kapil Tiwari

jadeja.jpeg

लंदन। अक्सर अपने बयानों या टिप्पणियों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर इस बार रवींद्र जडेजा के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, रवींद्र जडेजा ने संजय मांजरेकर की एक टिप्पणी का बड़ा ही तीखा जवाब दिया है। सर जडेजा ने कहा है कि अब तक आपसे (संजर मांजरेकर) दोगुने मैच खेल चुका हूं और खेल रहा हूं। दूसरे लोगों ने जो हासिल किया है उसका सम्मान करना सीखिए। मैं आपका वर्बल डायरिया बहुत सुन चुका हूं।

गौतम गंभीर ने चयनकर्ताओं को कोसा, कहा- अंबाती रायुडू को लगातार किया नजरअंदाज

Sanjay Manjrekar

क्या कहा था संजय मांजरेकर ने?

आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा इस वक्त इंग्लैंड में वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं और अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। संजय मांजरेकर ने इसी बात को लेकर जडेजा पर निशाना साधा था। मांजरेकर ने कहा था कि वो (रवींद्र जडेजा) आधे बॉलर और आधे बैट्समैन को टीम में शामिल किए जाने के विरोधी हैं। इसकी बजाए किसी स्पेशलिस्ट बॉलर या स्पेशलिस्ट बैट्समैन को ही खिलाया जाना चाहिए। संजय ने यह टिप्पणी इंग्लैंड के हाथों भारत की हार के बाद की थी। संजय ने कहा था, “मैं जडेजा जैसे प्लेयर को इस मौके और उनके कॅरियर के इस मुकाम पर 50 ओवर की क्रिकेट खिलाने के पक्ष में नहीं हूं। टेस्ट मैचों में वो विशुद्ध गेंदबाज हैं, लेकिन 50 ओवर की क्रिकेट में कोई स्पेशलिस्ट बैट्समैन या स्पेशलिस्ट बॉलर ही होना चाहिए।

अंबाती रायुडू: जिद और अंहकार में खो जाएगा भारतीय क्रिकेट का अनमोल सितारा

Ravindra Jadeja

गजब की फील्डिंग कर रहे हैं सर जड़ेजा

आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा विश्व कप में अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। हालांकि वो हर मैच में मैदान पर फील्डिंग करते हुए जरूर नजर आते हैं। जड़ेजा ने मैदान पर की जबरदस्त कैच भी लिए हैं, जिसके बाद से उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की मांग लगातार उठ रही है। माना जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ या आने वाले बड़े मैचों में जड़ेजा को खिलाया जा सकता है।

विश्व कप 2019: भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया में नहीं देखना चाहते संजय मांजरेकर

धोनी के टीम में होने पर भी सवाल खड़े कर चुके हैं मांजरेकर

आपको बता दें कि संजय मांजरेकर पहले भी विवादों में रहे हैं। वो लगातार अपनी टिप्पणियों की वजह से आलोचना झेल रहे हैं। भारत और बांग्लादेश के मैच के दौरान संजय मांजरेकर फैंस के निशाने पर थे। उन्होंने धोनी के टीम होने पर भी सवाल खड़े कर दिए थे, जिसके बाद से फैंस ने उन्हें कॉमेंट्री से भी हटाने की मांग कर डाली।

Hindi News / Sports / Cricket News / वर्ल्ड कप 2019: जडेजा ने संजय मांजरेकर को लताड़ा, कहा- तुमसे ज्यादा मैच खेला हूं

ट्रेंडिंग वीडियो