क्रिकेट

हां मुझे याद है… अश्विन की पत्नी प्रीति ने अपने ऑल टाइम फेवरेट क्रिकेटर के लिए लिखा ये लंबा-चौड़ा ‘लव लेटर’

Prithi Narayanan Writes Love Letter: आर अश्विन के रिटायरमेंट पर उनकी पत्नी प्रीति नारायणन ने एक लंबी-चौड़ा इमोशनल लव-लेटर लिखा है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करते हुए अपने ऑल टाइम फेवरेट क्रिकेटर से वचन भी लिया है।

नई दिल्लीDec 21, 2024 / 12:43 pm

lokesh verma

Prithi Narayanan Writes Love Letter: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले के बाद अचानक गाबा में आर अश्विन ने संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद अगले ही दिन वह ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौट आए। अब अश्विन के रिटायरमेंट पर उनकी पत्नी प्रीति नारायणन ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पति से एक वचन भी मांगा है। प्रीति का कहना है कि अब अश्विन सिर्फ अपनी शर्तों पर ही जिएं। प्रीति ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि मेरे लिए दो दिन बहुत धुंधले रहे। मैं सोच रही थी कि मैं क्या कह सकती हूं? क्या मुझे अपने ऑल टाइम फेवरेट को बतौर ट्रिब्यूट लिखना चाहिए? या सिर्फ पार्टनर एंगल से… या शायद फैन गर्ल का लव लेटर? इसमें ये सब है।

जब हम खुशी में रोए थे…

प्रीति ने लिखा… जब मैंने उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी तो मेरे जहन में पिछले 13-14 सालों की यादों के छोटे-बड़े पल आ गए। जैसे बड़ी जीत, प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड, एक इंटेंस गेम के बाद का सन्नाटा, गेम के बाद कुछ शाम सामान्य से ज्यादा चलने वाली शॉवर की आवाज, कागज पर उनके विचारों को लिखना, गेम प्लानिंग के समय फुटेज वीडियो की स्ट्रीमिंग, हर मैच के लिए जाते समय मीडिएटिव ब्रीथिंग की शांति, उनके आराम के समय कुछ गानों का बार-बार बजना, वो समय जब हमारी आंखें खुशी भीगी थीं। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद, एमसीजी में जीत के बाद, सिडनी ड्रॉ के बाद, गाबा में जीत के बाद, टी20 क्रिकेट में वापसी के बाद और वो समय जब हम चुपचाप बैठे थे या फिर वो वक्त जब हमारा दिल टूटा था।

आपने मुझे जो दुनिया दिखाई…

प्रीति ने लिखा… प्रिय अश्विन, दुनियाभर के मैदानों में आपको फॉलो करना, आपका उत्साह बढ़ाना, आपको देखना, आपसे सीखना ये सब परम आनंद था। आपने मुझे जो दुनिया दिखाई, उसने मुझे ऐसे खेल को देखने और उसका लुत्‍फ लेने का सौभाग्य दिया, जिसे मैं बेहद करीब से प्यार करती हूं। साथ ही मैंने ये भी सीखा कि खेल के लिए कितना जुनून, कड़ी मेहनत और कितने अनुशासन की जरूरत होती है और कभी-कभी ये भी पर्याप्त नहीं होता।

हां मुझे याद है…

प्रीति ने आगे लिखा… हां मुझे याद है कि हम बात कर रहे थे कि आपको ये सब क्यों करना पड़ा। अगर आप लगातार स्किल को धार नहीं देते और काम नहीं करते तो प्रशंसा, पुरस्कार, प्लेयर ऑफ द मैच और रिकॉर्ड के कोई मायने नहीं हैं। अब आप अपने इंटरनेशनल करियर को समाप्त कर रहे हैं तो मैं आपको सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कि ये सब अच्छा है।
सब अच्छा होगा। ये समय है कि आप अपने होने का बोझ उतार दें और अपनी शर्तों पर ही जिंदगी जिएं। एक्स्ट्रा कैलोरी के लिए जगह बनाएं, परिवार के लिए वक्त निकालें, कुछ भी न करने के लिए समय निकालें, दिन भर मीम्स शेयर करें, नया बॉलिंग वैरिएशन बनाएं, बच्चों को परेशान ना करें। बस ये सब करें।

#BGT2025 में अब तक

‘मां रो रही थी, मैं रोने से बचने की कोशिश कर रहा था’, टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद इस खिलाड़ी ने बताया घर का हाल

IND vs AUS: सचिन और कोहली से भी खतरनाक है MCG में अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन, 73.8 के औसत से ठोके हैं इतने रन

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में टूट सकता है करीब 100 साल पुराना यह रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने खत्म किया इस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी का करियर? बोला- अब मैं टूट चुका हूं

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट जीतते ही भारत बार्डर गावस्कर ट्रॉफी पर फिर जमा लेगा कब्जा, 10 साल से ऑस्ट्रेलिया ने नहीं जीती BGT

क्यों फूट-फूट कर रोए विराट ? वरुण ने बताई बंद कमरे की बात ! Varun Dhawan Podcast

IND vs AUS: विदेशी जमीन पर सुपरफ्लॉप हैं शुभमन गिल, 17 की शर्मनाक औसत से बना रहे रन, क्या मेलबर्न में होंगे बाहर?

हां मुझे याद है… अश्विन की पत्नी प्रीति ने अपने ऑल टाइम फेवरेट क्रिकेटर के लिए लिखा ये लंबा-चौड़ा ‘लव लेटर’

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले भारत को झटका, प्रैक्टिस के दौरान इस स्टार बल्लेबाज को लगी चोट

विराट कोहली भारत छोड़ने वाले हैं ! बचपन के कोच ने किया सबसे बड़ा खुलासा ! | Virat Kohli Leaving India !

Hindi News / Sports / Cricket News / हां मुझे याद है… अश्विन की पत्नी प्रीति ने अपने ऑल टाइम फेवरेट क्रिकेटर के लिए लिखा ये लंबा-चौड़ा ‘लव लेटर’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.