बोले- इसमें कोई रॉकेट साइंस नहीं
अश्विन ने साथ ही कहा कि ये सभी 18 वनडे हर बार अलग-अलग स्थलों पर हुए हैं। यदि आप इसकी तुलना ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड से करें तो उन्होंने अपने सभी टेस्ट मैच चार-पांच स्थलों पर खेले हैं और वनडे दो-तीन स्थलों पर खेले हैं और वे इन स्थलों को अच्छी तरह जानते हैं। उन्होंने कहा कि इस बात में कोई रॉकेट साइंस नहीं है। अपनी परिस्थितियों को अच्छी तरह जानना महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़े – टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड से छीनेगी नंबर-1 का ताज, जानें भारत के टॉप पर पहुंचने के समीकरण
‘भारतीयों को हो सकती है मुश्किल’
अश्विन ने आगे कहा कि कई स्थलों पर खेलने के बाद, जहां विकेट अलग-अलग हो सकते हैं, भारतीयों के लिए मुश्किल हो सकती है। अश्विन ने इस दौरान मिली चार पराजयों पर भी बात की। उन्होंने कहा ये हार चेन्नई, मुम्बई, पुणे और लखनऊ में मिली हैं और सभी शाम के समय में हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन अच्छा स्कोर नहीं बना पाए।
यह भी पढ़े – गर्लफ्रेंड से थप्पड़ खाने पर दिग्गज क्रिकेटर को बड़ा झटका, बीसीसीआई खत्म करेगा कॉन्ट्रेक्ट