रविचंद्रन अश्विन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। राजस्थान रॉयल्स रविचंद्रन अश्विन के लिए बोली लगाने की होड़ में लगे हुए थे। हालाकि चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 9.75 करोड़ रुपए की बोली लगाए जाने के बाद वे पीछे हट गए। उनके पास रविचंद्रन अश्विन पर इस्तेमाल करने के लिए राइट टू मैच (RTM) कार्ड नहीं बचा था।
रविचंद्रन अश्विन के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी अपनी दिलचस्पी को दिखाई थी। 212 आईपीएल मैचों के साथ रविचंद्रन अश्विन आईपीएल मेगा नीलामी खिलाड़ियों की सूची में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़े: IPL Mega Auction 2025: वेंकटेश अय्यर पर धनवर्षा, इस टीम ने 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में 212 मैच में 7.12 की इकॉनमी और 29.83 की औसत से कुल 180 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 2016 में एक बार चार विकेट भी लिया है। वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने एक अर्द्धशतक समेत 800 रन बनाए हैं।