रवि शास्त्री का कहना है कि हार्दिक पांड्या को ही सीमित ओवर के फॉर्मेट में भारतीय टीम का अगला कप्तान बनना चाहिए। शास्त्री ने कहा कि हार्दिक भले ही अपने आपको टेस्ट क्रिकेट के लिए अनफिट बताएं। लेकिन, उन्हें अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद तुरंत सफेद गेंद क्रिकेट का कप्तान बनाया जाए। हार्दिक 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत की टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक को सौंपे टीम की कमान
रवि शास्त्री ने द वीक को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि साफ कहें तो हार्दिक का उनका शरीर टेस्ट क्रिकेट का सामना नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वनडे वर्ल्ड कप के तुरंत बाद उन्हें सीमित ओवर के फॉर्मेट में कप्तानी संभालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत वनडे वर्ल्ड कप रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेले, इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन, यह भी सच है कि पांड्या ने अभी तक जितने भी मैचों में कप्तानी की है, उन्होंने प्रभाव छोड़ा है।
यह भी पढ़ें
टैमी ब्यूमोंट ने रचा इतिहास, टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाली पहली इंग्लिश क्रिकेटर बनीं
कप्तानी के रूप में आखिरी टूर्नामेंट!
क्रिकेट के कई विशेषज्ञ मानते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 रोहित शर्मा का कप्तानी के रूप में आखिरी टूर्नामेंट होगा। अगर भारतीय टीम खिताब जीतने में सफल होती है तो तो रोहित शर्मा अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान के रूप में नजर आ सकते हैं। लेकिन, अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने में सफल नहीं हो सकी तो निश्चित तौर पर हार्दिक पांड्या ही वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे।
यह भी पढ़ें