राशिद खान ने अफगानिस्तान के लिए कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ मार्च 2021 में खेला था। हालाकि इसके बाद वह कमर की चोट के चलते क्रिकेट के इस सबसे लंबे फार्मेंट से दूरी बना ली थी।
26 वर्षीय लेग स्पिनर राशिद खान इस वर्ष टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली और पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जा रही अफगानिस्तान की टीम का प्रमुख खिलाड़ी है। उनकी वापसी को लेकर अफगानिस्तान के मुख्य चयनकर्ता अहमद शाह सुलेमानखिल ने एक बयान में कहा, राशिद खान की टेस्ट टीम में वापसी हुई है, जो हमारे रेड बॉल के खेल के लिए एक आशाजनक संकेत है।
यह भी पढ़ें