मैच के दौरान राशिद खान जब मैदान पर उतरे तो उनके चेहरे पर अफगानी झंडा बना हुआ था। अपने चेहरे पर देश का झंडा बनाकर राशिद खान ने देश के प्रति अपना प्यार और देशभक्ति दिखाई। सोशल मीडिया पर राशिद के इस काम की तारीफ हो रही है। साथ ही फैंस राशिद के इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं। हालांकि इस मैच में राशिद खान कुछ खास नहीं कर पाए। अब राशिद खान के लिए यह लीग खत्म हो गई है। अब देखना यह है कि राशिद खान आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए यूएई जाते हैं या नहीं। हालांकि फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने साफ कर दिया है कि राशिद दूसरे चरण में खेलेंगे।
वहीं राशिद खान ने हाल ही में अफगानिस्तान में फंसे अपने परिवार को लेकर चिंता जाहिर की थी। राशिद खान इस वजह से चिंतित थे कि वह अपने परिवार को अफगानिस्तान से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरनसन ने टूर्नामेंट में कमेंट्री के दौरान कहा था कि राशिद के घर पर बहुत सारी चीजें हो रही हैं। वह बहुत चिंतित हैं कि वह अपने परिवार को अफगानिस्तान से बाहर निकालने में सक्षम नहीं हैं। साथ ही केविन ने कहा कि इतने दबाव में होने के बाद भी वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
राशिद खान ने पिछले दिनों ही सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें उनके चेहरे पर अफगानी झंडा बना हुआ था। तस्वीर पोस्ट शेयर के साथ उन्होंने लिखा था,’आइए आज हम अपने राष्ट्र को महत्व देने के लिए कुछ समय निकालें और बलिदानों को कभी न भूलें। हम शांतिपूर्ण, विकसित और संयुक्त राष्ट्र के लिए आशा और प्रार्थना करते हैं।’