क्रिकेट

रवींद्र जडेजा को छोड़कर रणजी ट्रॉफी में फेल हुए टीम इंडिया के सभी सीनियर, देखें अपने स्‍टार प्लेयर्स का प्रदर्शन 

Ranji Trophy Highlights: BCCI के निर्देश पर रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी पहले दिन ही फेल हो गए। रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को छोड़कर अन्‍य कोई खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका। आइये एक नजर डालते टीम इंडिया का हिस्‍सा बन चुके इन स्‍टार प्लेयर्स के प्रदर्शन पर-

नई दिल्लीJan 23, 2025 / 03:15 pm

lokesh verma

Ranji Trophy Highlights: बीसीसीआई के सख्‍त दिशा निर्देश पर लंबे समय बाद विराट कोहली और केएल राहुल को छोड़कर टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाडि़यों की घरेलू रेड बॉल क्रिकेट में वापसी हो गई है। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्‍वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे तमाम स्‍टार खिलाड़ी आज 23 जनवरी से अपनी-अपनी टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेल रहे हैं। लेकिन, रवींद्र जडेजा को छोड़कर सभी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। जिस मैच में रोहित शर्मा, यशस्‍वी जायसवाल, अजिंक्‍य रहाणे, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे जैसे स्‍टार दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सके, उस मैच में शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक जड़कर मुंबई टीम की इज्‍जत बचाई है। आइये आपको भी बताते हैं कि टीम इंडिया का हिस्‍सा रहे इन स्‍टार प्‍लेयर्स ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के पहले दिन कैसा प्रदर्शन किया है?

Ranji Trophy एलीट ग्रुप में पहले दिन स्‍टार प्लेयर्स का प्रदर्शन

रोहित शर्मा – 3 रन (मुंबई बनाम जम्‍मू एंड कश्‍मीर)

यशस्वी जायसवाल – 4 (मुंबई बनाम जम्‍मू एंड कश्‍मीर)

श्रेयस अय्यर – 11 (मुंबई बनाम जम्‍मू एंड कश्‍मीर)
अजिंक्‍य रहाणे – 12 रन (मुंबई बनाम जम्‍मू एंड कश्‍मीर)

शिवम दुबे 0 रन (मुंबई बनाम जम्‍मू एंड कश्‍मीर)

शार्दुल ठाकुर – 51 (मुंबई बनाम जम्‍मू एंड कश्‍मीर)

ऋषभ पंत – 1 रन (दिल्‍ली बनाम सौराष्‍ट्र)
शुभमन गिल – 4 (पंजाब बनाम कर्नाटक)

रवींद्र जडेजा – 5/66 (सौराष्‍ट्र बनाम दिल्‍ली)

मयंक अग्रवाल – 20 रन (कर्नाटक बनाम पंजाब)

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी, रणजी ट्रॉफी मुकाबले में भी महज इतने रन बनाकर हुए आउट

रजत पाटीदार – 00 रन (मध्‍य प्रदेश बनाम केरला)
श्रीकर भरत – 19 रन (आंध्र प्रदेश बनाम पुडुचेरी)

हनुमा विहारी – 6 रन (आंध्र प्रदेश बनाम पुडुचेरी)

आयुष बदौनी – 60 रन (दिल्‍ली बनाम सौराष्‍ट्र)

जयदेव उनादकट – 1/16 (सौराष्‍ट्र बनाम दिल्‍ली)
ऋतुराज गायकवाड़ – 10 रन (महाराष्‍ट्र बनाम बड़ौदा)

क्रुणाल पंड्या – 0/8 (बड़ौदा बनाम महाराष्‍ट्र)

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / रवींद्र जडेजा को छोड़कर रणजी ट्रॉफी में फेल हुए टीम इंडिया के सभी सीनियर, देखें अपने स्‍टार प्लेयर्स का प्रदर्शन 

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.