क्रिकेट

रणजी ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र और बंगाल के बीच भिड़ंत आज से

Highlight
– सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के राजकोट स्टेडियम में खेला जाएगा मैच
– ऋद्धिमान साह और चेतेश्वर पुजारा खेलते नजर आएंगे फाइनल में
– बंगाल ने कर्नाटक और सौराष्ट्र ने गुजरात को हराकर फाइनल में बनाई थी जगह

Mar 09, 2020 / 09:36 am

Kapil Tiwari

राजकोट। रणजी ट्रॉफी 2019-20 का फाइनल मुकाबला सोमवार से शुरू हो रहा है। फाइनल में सौराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के बीच मुकाबला होना है। बंगाल की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है, जबकि सौराष्ट्र की टीम ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में बड़े बदलाव, हार्दिक की वापसी

भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी खेलेंगे फाइनल मैच

आपको बता दें कि बंगाल ने सेमीफाइनल में कर्नाटक जैसी मजबूत टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं सौराष्ट्र ने गुजरात को मात देकर फाइनल में स्थान पक्का किया था। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं। सौराष्ट्र की टीम अपने घरेलू मैदान पर फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। फाइनल मुकाबले में भारतीय टेस्ट टीम की कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। न्यूजीलैंड दौरे से लौटे चेतेश्वर पुजारा और ऋद्धिमान साहा मैदान पर नजर आएंगे।

किंग्स इलेवन पंजाब के सपोर्टिंग स्टाफ की घोषणा, वसीम जाफर को मिली जगह

जडेजा और शमी नहीं खेलेंगे फाइनल मैच

फाइनल मुकाबले से पहले बंगाल और सौराष्ट्र दोनों टीमों को बड़ा झटका लगा था। दरअसल, बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी को बंगाल और रवींद्र जडेजा को सौराष्ट्र के लिए फाइनल खेलने की अनुमति नहीं दी थी। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने जडेजा के लिए मंजूरी मांगी थी, लेकिन सौरव गांगुली ने दो टूक कह दिया कि देश पहले है। ऐसे में जडेजा भारतीय टीम के लिए खेलेंगे। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुना गया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / रणजी ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र और बंगाल के बीच भिड़ंत आज से

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.