क्रिकेट

13 साल बाद घरेलू क्रिकेट की पिच पर उतरने से पहले विराट कोहली ने उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पू्र्व कप्तान विराट कोहली ने आखिरी घरेलू क्रिकेट का मुकाबला साल 2012 में उत्तर प्रदेश की टीम के खिलाफ गाजियाबाद में खेला था।

भारतJan 30, 2025 / 05:41 pm

Vivek Kumar Singh

Virat Kohli
Virat Kohli in Ranji Trophy Match: राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय स्टार विराट कोहली के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने सोशल मीडिया पर मीटिंग की एक तस्वीर शेयर की। राजीव शुक्ला वर्तमान में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी मुलाकात की एक झलक साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, “भारत के माननीय उपराष्ट्रपति धनखड़ जी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। विराट कोहली के साथ उनसे मिलना भी अच्छा रहा।” यह मुलाकात अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच से पहले हुई, जो गुरुवार को शुरू हुआ।
इस मैच से कोहली ने 13 साल बाद घरेलू सेटअप में वापसी की। इस अनुभवी बल्लेबाज ने दिल्ली के लिए आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच नवंबर 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। लेकिन बीसीसीआई की नीति के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों को जब भी संभव हो घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए, कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हैं। कोहली की भागीदारी रणजी ट्रॉफी मैच में कोहली की भागीदारी ने अरुण जेटली स्टेडियम में रिकॉर्ड संख्या में दर्शकों को आकर्षित किया। उत्तर और पश्चिम स्टैंड की बाउंड्री रोप के पास पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी घुसपैठिया अंदर न आ सके, खासकर 12वें ओवर के दौरान एक उत्सुक प्रशंसक कोहली के पैर छूने के लिए उत्तर स्टैंड से भागा।

दशकों बाद दिखें इतने दर्शक

सूत्रों ने यह भी कहा कि उन्होंने 80 के दशक में दलीप ट्रॉफी के बाद नई दिल्ली में घरेलू लाल गेंद के मैच में इतने अधिक दर्शकों को कभी नहीं देखा, जहां कपिल देव और सुनील गावस्कर क्रमशः उत्तर और पश्चिम क्षेत्रों के लिए खेले थे, जो भारतीय क्रिकेट में कोहली के आकर्षण को दर्शाता है। मैच से पहले दर्शकों की भीड़ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वाकई में कोहली क्रिकेट के सबसे बड़े आइकन में से एक हैं। जो स्टेडियम दर्शकों के लिए तरसते थे, आज वहां लंबी कतारें देखी गईं।

नारों से गूंज उठा मेट्रो स्टेशन

फैंस में कोहली को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज सुबह से दर्शक स्टेडियम में पहुंचने के लिए जहां से भी गुजर रहे हैं, वहां विराट कोहली के नारे सुनाई दे रहे हैं। दिल्ली चुनाव को देखते हुए भी फैंस ने कोहली से जोड़कर नारे लगाए। ‘हमारा नेता कैसा हो, विराट कोहली जैसा हो’, RCB…. RCB,,, कोहली.. कोहली के नारों से मेट्रों स्टेशन भी गूंज उठे।
ये भी पढ़ें: ट्रेविस हेड से भी खतरनाक निकला ऑस्ट्रेलिया का नया बल्लेबाज! डेब्यू टेस्ट में ठोक दिया दूसरा सबसे तेज शतक

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / 13 साल बाद घरेलू क्रिकेट की पिच पर उतरने से पहले विराट कोहली ने उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.