Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी का अंतिम संस्‍कार कर मैदान पर लौटा क्रिकेटर, जड़ दिया शतक

Ranji Trophy 2022: बड़ौदा के क्रिकेटर विष्णु सोलंकी पर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूटा जब उन्होंने अपनी छोटी बच्ची को खोया। इस अकल्पनीय दर्द के बावजूद ये क्रिकेटर ना केवल मैदान पर उतरा बल्कि दमदार शतक भी जड़ा। इस क्रिकेटर के जज्बे को सलाम।

2 min read

image

Prabhat sharma

Feb 26, 2022

Ranji Trophy 2022 Vishnu Solanki century after losing his daughter

Ranji Trophy 2022

Ranji Trophy 2022: बेटी को खोने के कुछ ही दिनों बाद, बड़ौदा के क्रिकेटर विष्णु सोलंकी (Vishnu Solanki) ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 में चंडीगढ़ के खिलाफ एक शानदार शतक जड़ दिया है। भुवनेश्वर के विकास क्रिकेट ग्राउंड में इस बल्लेबाज ने सभी दुखों को पीछे छोड़ते हुए ये शतक लगाया जो हर मायने में खास है। हालांकि, इस शतक को लगाने के बाद विष्णु ने कोई जश्न नहीं मनाया और भारी मन से आगे खेलना जारी रखा। विष्णु सोलंकी के चेहरे को देखकर उनका दर्द साफ झलक रहा था। विष्णु सोलंकी ने पहले बेटी का अंतिम संस्‍कार किया और फिर दूसरी जिम्‍मेदारी निभाने के लिए मैदान पर लौटे।

बड़ौदा की तरफ से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सोलंकी ने खेल के दूसरे दिन के अंत में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने दिन का अंत 161 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाकर किया। इस पारी के दम पर बड़ौदा 400 के करीब पहुंची और उसने मैच में मजबूत पकड़ बना ली है।


विष्णु सोलंकी की सराहनीय पारी में 12 चौके शामिल थे। सोलंकी के इस बल्लेबाजी की चर्चा हर तरफ हो रही है।क्रिकेटर्स सोलंकी के जज्बे को सलाम कर रहे हैं क्योंकि किसी भी खिलाड़ी के लिए यह आसान नहीं होता कि घर में इतनी बड़ी घटना के बाद वो मैदान पर कुछ ही वक्त में खेलने के लिए उतर पाए।

विष्णु सोलंकी की इस पारी को देखने के बाद शेल्डन जेक्सन भी खुदको कमेंट करने से नहीं रोक पाए। शेल्डन जैक्सन ने लिखा, 'विष्णु सोलंकी और उनके परिवार को मेरा सलाम, किसी भी खिलाड़ी के लिए ये आसान नहीं होता है। विष्णु को शतकीय पारी के लिए शुभकामनाएं और उम्मीद है कि वो ऐसे ही खेलते रहेंगे।'
यह भी पढ़ें: 11 साल के बच्चे के इलाज के लिए चाहिए थे 35 लाख


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग