पाटीदार भारत की ओर से वनडे में डेब्यू करने वाले 256वें खिलाड़ी बने। डेब्यू करते ही वे आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ी नहीं रहे। ऐसे में नियम के मुताबिक उनकी फीस 20 लाख से बढ़कर 50 लाख रुपये हो गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नियम के मुताबिक अगर कोई अनकैप्ड खिलाड़ी सीजन के बीच में डेब्यू करता है तो बोर्ड उसे पुरस्कृत करेगा।
पाटीदार आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हैं। आईपीएल 2022 के मिनी ऑक्शन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था। ऐसे में लवनिथ सिसोदिया के चोटिल होने पर उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर RCB में शामिल किया गया था। इसी सीजन में पाटीदार ने एलिमिनेटर मुकाबले में शतक लगाया था। वह आईपीएल के प्ले -ऑफ में शतक लगाने वाले इकलौते अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।
उनके करियर की बात करें तो आईपीएल में अब तक पाटीदार ने 12 मुकाबले में 40.40 की औसत से 404 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 144.29 का रहा है। वहीं अपने टी-20 करियर में अब तक उन्होंने 37.27 की औसत और 148.55 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,640 रन अपने नाम किए हैं।