क्रिकेट

Rajasthan Royals Retention: इन दो दिग्गज को रिलीज करेगा राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन समेत इन खिलाड़ियों को करेगा रिटेन

आईपीएल फ्रेंचाइजी संयुक्त रूप से रिटेंशन और राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प चुन छह खिलाड़ियों को टीम में बनाए रख रखती हैं। इसके अलावा ऑक्शन पर्स भी बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो पिछले साल 100 करोड़ रुपये था।

नई दिल्लीOct 15, 2024 / 02:43 pm

Siddharth Rai

Rajasthan royals Retention and Release Players, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन अगले महीने यानि नवंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है। ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने सभी 10 टीमों को अपने पिछले स्क्वॉड से अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी है। टीमों को रिटेंशन फाइनल करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर रखी गई है।
आईपीएल फ्रेंचाइजी संयुक्त रूप से रिटेंशन और राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प चुन छह खिलाड़ियों को टीम में बनाए रख रखती हैं। इसके अलावा ऑक्शन पर्स भी बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो पिछले साल 100 करोड़ रुपये था। रिटेंशन में अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी और अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि पहले आईपीएल की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स (RR) की खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
संजू सैमसन –
टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन रिटेन होने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। उन्हें फ्रेंचाईजी 18 करोड़ रुपये में रिटेन करेगी। संजू पिछले 9 साल से राजस्थान रॉयल्स के साथ हैं। वे कप्तान के साथ – साथ टीम के अहम खिलाड़ी भी हैं। हालही में बांग्लादेश के खिलाफ संजू ने 11 रनों की तनद्तोद पारी खेली है।
यशस्वी जायसवाल –
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिटेन किए जाने वाले दूसरे खिलाड़ी होंगे। जायसवाल पर फ्रेंचाईजी ने भरोसा जताया है और पिछली बार भी उन्हें रिटेन किया था। इस युवा खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खूब धमाल मचा रखा है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम जायसवाल को दूसरे रिटेंशन के रूप में 14 करोड़ रुपए खर्च कर अपने साथ रखना चाहेगी।
रियान पराग –
रियान पराग भी लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। आईपीएल 2024 में पराग का बल्ला जमकर चला था और उन्होंने 16 मैचों में 149.21 की स्ट्राइक रेट और चार अर्द्धशतक के साथ 573 रन बनाकर शीर्ष रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे थे। पराग को टीम 11 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है।
जोस बटलर –
जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स अपने साथ बनाए रखना चाहेगी। बटलर अकेले दम पर मैच पलटने की ताकत रखते हैं। बटलर ने 107 आईपीएल मैचों में 147.5 की स्ट्राइक रेट से 3582 रन बनाए हैं। बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 82 पारियों में 147.80 की स्ट्राइक रेट से 3055 रन बनाए हैं। इसमें 18 अर्धशतक और 7 शतक शामिल हैं।
संदीप शर्मा (अनकैप्ड) –
राजस्थान रॉयल्स के पास कोई अच्छा अनकैप्ड खिलाड़ी नहीं है। लेकिन नए नियन के अनुसार अगर कोई भारतीय खिलाड़ी पिछले 5 सालों में किसी भी अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में अपने देश की टीम का हिस्सा नहीं रहा है और या फिर वह खिलाड़ी BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं है। तो उसे भी अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा। ऐसे में रॉयल्स संदीप शर्मा को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में चार करोड़ में रिटेन कर सकती है।
इन खिलाड़ियों को किया जाएगा आरटीएम –
राजस्थान रॉयल्स तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को रिलीज कर सकता है। इन में से बोल्ट या चहल को फ्रेंचाईजी राइट टू मैच (RTM) के माध्यम से वापस टीम से जोड़ सकती है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Rajasthan Royals Retention: इन दो दिग्गज को रिलीज करेगा राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन समेत इन खिलाड़ियों को करेगा रिटेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.