दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के पेस अटैक में संदीप शर्मा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। संदीप शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले मुकाबले में 3 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर एक एक विकेट चटकाया था। इसके बाद अगले मैच में उनके प्रदर्शन में कुछ गिरावट दर्ज की गई, जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 9 की इकॉनमी से 36 रन लुटा दिए। फिलहाल वह एनसीए में रिहैब पर हैं और आरसीबी के खिलाफ मुकाबला भी नहीं खेले थे।
शेन बॉन्ड ने संदीप शर्मा की चोट पर दिया ये अपडेट
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान रॉयल्स से तेज गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने संदीप शर्मा की चोट पर भी अपडेट दिया। उन्होंने खुलासा किया कि संदीप शर्मा को कुछ समस्या है और वह अगले मैच तक भी फिट नहीं हो सकेंगे। बॉन्ड ने कहा कि हम अभी काम कर रहे हैं। उन्हें थोड़ी तकलीफ है। संदीप शर्मा के आगामी मैच खेलने की संभावना नहीं है। हालांकि वह वापसी के करीब हैं।
यह भी पढ़ें
IPL Points Table: राजस्थान जीत के चौके के साथ टॉप पर, जानें अन्य टीमों का हाल
खल रही है संदीप शर्मा की कमी
उन्होंने आगे कहा कि यदि आप सभी टीमों को देखें तो हर टीम छोटी-मोटी तकलीफों से जूझ रही है। मुझे लगता है कि ये आपकी टीम को फिट रखने और मैदान के चारों ओर एक्टिव रहने की चुनौतियों में से एक है। हमारे लिए ये सौभाग्य कि हमें अपने पक्ष में अच्छी गहराई मिली है। हम अपने गेंदबाजी स्टॉक में बढ़ोतरी के लिए जल्द ही संदीप शर्मा को एनसीए से वापस लाएंगे। हमें संदीप शर्मा की कमी खल रही है।
यह भी पढ़ें