रोहित में गजब का है आत्मविश्वास
सुरेश रैना ने कहा कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से काफी मिलती-जुलती है। वह जिस तरह से शांत रहते हैं और खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं, वह जबरदस्त है। रैना ने आगे कहा कि रोहित बिंदास हैं और वह जानते हैं कि जब भी बल्लेबाजी करने जाएंगे तो रन जरूर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा आत्मविश्वास जिस खिलाड़ी में होता है, उस खिलाड़ी से दूसरे को भी सीखने का मौका मिलता है। रैना ने कहा कि उन्हें रोहित की यह बात बहुत पसंद है।
रोहित जानते हैं कि उन्हें क्या करना है
रैना ने एक स्पोर्ट्स यूट्यूब पेज पर बात करते हुए कहा कि वह हाल ही में पुणे सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच को देख रहे थे। बता दें कि इस मैच में सुरेश रैना पुणे के कप्तान थे और रोहित मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे थे। 2017 में खेले गए इस फाइनल में रोहित की टीम ने रैना की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। रैना ने कहा कि इस मैच में रोहित ने बतौर कप्तान दो-तीन अच्छे बदलाव किए थे। मुश्किल हालात में पाटा विकेट पर उन्होंने जिस तरह बीच ओवरों में बदलाव कर दबाव हटाया, वह शानदार था। रैना ने कहा कि इसे देखकर लगता है कि रोहित सारे फैसले खुद ले रहे हैं। हां, बाहर से निश्चित तौर पर सलाह आ रही होगी, लेकिन रोहित जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। रैना ने कहा कि बतौर कप्तान रोहित और ज्यादा ट्रॉफियां जीतें उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी।