आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को भारतीय चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए नहीं चुना। इस टीम में 17 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव जैसे कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन तेवतिया का नाम इन खिलाड़ियों के साथ शामिल नहीं है।
टीम में नहीं चुने जाने से तेवतिया दुखी हैं और उन्होंने एक ट्वीट कर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। तेवतिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘उम्मीदें आहत हुई हैं।’ इस आईपीएल में राहुल तेवतिया ने गुजरात टाइटन्स के लिए फिनिशर का रोल निभाते हुए 16 मैचों में 147.62 की स्ट्राइक से कुल 217 रन बनाए थे।
पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ एक मुकाबले में तेवतिया ने मैच की आखिरी दो गेंदों पर दो सिक्स जड़ टीम को जीत भी दिलाई थी। इस सीजन जब जब तेवतिया को मौका मिला उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।
बता दें आयरलैंड दौरे के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है। इस टी20 सीरीज में पंत और श्रेयस अय्यर शामिल नहीं होंगे, जो टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे। संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी को पंत और अय्यर की जगह टीम में मौका दिया गया है, जिन्होंने आईपीएल 2022 में बल्ले धमाका किया था। सैमसन ने 147.24 स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए और टूर्नामेंट के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स (RR) की कप्तानी की, जबकि त्रिपाठी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर थे, जिन्होंने 158.23 स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए।
भारत 26 और 28 जून को डबलिन में दो टी20 मैच खेलेगा। वीवीएस लक्ष्मण दौरे पर मुख्य कोच के रूप में काम करेंगे और उनकी सहायता शितांशु कोटक (बल्लेबाजी कोच), साईराज बहुतुले (गेंदबाजी कोच) और मुनीश बाली (फिल्डिंग कोच) करेंगे।