पिछले साल अप्रैल में इंग्लैंड की राजधानी लंदन में आयोजित कॉमनवेल्थ की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत में 16 देशों के युवा महिला-पुरुष खिलाड़ियों की ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी। चुने गए खिलाड़ियों को भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के लिए उन्हें विश्व स्तरीय सुविधा भी प्रदान की जाएगी। यह कैम्प एक अक्टूबर से बेंगलूरु में चल रहा है और 30 अक्टूबर तक चलेगा।
बीसीसीआई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस घोषणा के बाद खेल और युवा मामलों के मंत्रालय तथा विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर 16 देशों के 18 लड़के तथा 17 लड़कियों को चुना है। इन युवा क्रिकेटरों को अब बेंगलूरु स्थित एनसीए में राहुल द्रविड़ की देख-रेख में कोचिंग दी जाएगी। इन 16 देशों के क्रिकेटरों में वेस्टइंडीज के दो देश जमैका, त्रिनिदाद एंड टोबागो समेत केन्या, मॉरीशस, नामीबिया, नाइजीरिया, रवांडा, बोस्तवाना, कैमरून, मोजाम्बिक, मलेशिया, सिंगापुर, फूजी, यूगांडा, जांबिया और तंजानिया देशों के खिलाड़ी हैं।