क्रिकेट

Asia Cup 2022: कोविड पॉज़िटिव हुए राहुल द्रविड़, एशिया कप से हो सकते हैं बाहर

Asia Cup 2022: यूएई में होने वाले एशिया कप 2022 से ठीक पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में वे इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी गरमौजूदगी में वीवीएस लक्ष्मण मुख्य कोच कि भूमिका निभा सकते हैं।

Aug 23, 2022 / 10:27 am

Siddharth Rai

Rahul Dravid COVID19 positive: एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने जा रहा है। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ इसके अगले दिन यानी 28 अगस्त से करेगी। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोविड पॉज़िटिव पाये गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल आज सुबह कोरोना पॉज़िटिव पाये गए हैं। जिसेक बाद उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि राहुल एशिया कप से भी बाहर हो सकते है।

इसको लेकर क्रिकेट इतिहासकार और बायोग्राफी राइटर बोरिया मजूमदार ने एक ट्वीट भी किया है। मजूमदार ने लिखा, ‘लगभग हर दौरे में कोई न कोई वायरस के संक्रमण में आ रहा है। यह पेंडेमिक है। राहुल द्रविड़ कोविड पॉजिटिव पाये गए हैं। अब मान लेना चाहिए कि यह वायरस स्पष्ट रूप से कहीं नहीं जा रहा और आगे भी हमें परेशान करता रहेगा।’

यह भी पढ़ें

जश्न में डूबी भारतीय टीम, ‘काला चश्मा’ गाने पर जमकर किया डांस, विडियो वायरल


द्रविड़ के कोविड पॉज़िटिव पाये जाने के बाद उनके एशिया कप में शामिल होने पर संशय है। ऐसे में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में इस भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें

स्पीड के मामले में अफरीदी भी खतरनाक है ये युवा गेंदबाजी, खेल सकता है एशिया कप


इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम के उपकप्तान केएल राहुल कोरोना वायरस कि चपेट में आ गए थे। जिसके चलते उन्हें यह दौरा मिस करना पड़ा था। वहीं इंग्लैंड में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए थे। इसी दौरे में टीम के फिरकी गेंदबाज रविचन्द्र अश्विन को भी कोरोना हुआ था।

एशिया कप कि बात करें तो भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की अब तक की सबसे सफल टीम रही है। ऐसे में क्रिकेट फैंस को यह उम्मीद है कि इस बार भी टीम खिताब को अपने नाम करेगी। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम भी भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Asia Cup 2022: कोविड पॉज़िटिव हुए राहुल द्रविड़, एशिया कप से हो सकते हैं बाहर

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.