कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल की होगी वापसी- राहुल द्रविड़
भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि किसी को भी बाहर रखना मुश्किल है। न्यूयॉर्क में परिस्थितियां थोड़ी अलग थीं, लेकिन हमें अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में कुछ अलग करना होगा। यहां युजी या कुलदीप का इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं, जो हमारे पास हरफनमौला प्लेयर हैं। हमारे पास 8 बल्लेबाज और 7 गेंदबाजी विकल्प हैं। ऐसे में भारत अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर लचीला रहेगा। परिस्थितियों के हिसाब से बदलाव किया जाएगा।‘हर परिस्थिति अलग होती है’
उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति अलग होती है। इसे पत्थर की लकीर नहीं मान सकते। मैं लचीलेपन पर विश्वास रखता हूं। पाकिस्तान के खिलाफ हमने अक्षर पटेल को ऊपर भेजा और ऋषभ पंत को तीसरे नंबर पर उतारा। ये काफी सोच-विचार के बाद किया गया। मुझे नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट में हमारे पास ये लचीलापन होगा। द्रविड़ ने ये भी कहा कि सुपर-8 स्टेज के लिए वेस्टइंडीज आकर अच्छा लग रहा है। यह भी पढ़ें