क्रिकेट

टीम इंडिया को Tटी20 वर्ल्‍ड कप जिताने वाले राहुल द्रविड़ अब बने इस टीम के हेड कोच

Rahul Dravid became Head Coach of Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स ने भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच नियुक्त किया है। द्रविड़ ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैं उस फ्रेंचाइजी में वापस आ रहा हूं, जिसे मैंने कई सालों तक अपना घर माना है।

नई दिल्लीSep 07, 2024 / 08:21 am

lokesh verma

Rahul Dravid became Head Coach of Rajasthan Royals: पूर्व भारतीय कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति मल्टी ईयर कॉन्ट्रैक्ट पर हुई है। राहुल द्रविड़ का भारतीय टीम के कोच के रूप में कार्यकाल इस साल जून में बारबाडोस में हुए टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद खत्म हो गया था। राहुल द्रविड़ ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैं उस फ्रेंचाइजी में वापस आ रहा हूं, जिसे मैंने कई सालों तक अपना घर माना है। वर्ल्ड कप के बाद मुझे लगा कि यह सही समय है कि मैं एक नई चुनौती को स्वीकार करूं और राजस्थान रॉयल्स इसके लिए सबसे सही जगह है।

मैं जल्द ही काम शुरू करने के लिए उत्साहित हूं- द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने अपने बयान में कहा कि मनोज, जेक, कुमार और टीम ने फ्रेंचाइजी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए काफी मेहनत की है। हमारे पास जो टैलेंट और संसाधन हैं, उनके साथ हम इस टीम को अगले स्तर पर ले जाने के लिए तैयार हैं। मैं जल्द ही काम शुरू करने के लिए उत्साहित हूं। बता दें कि द्रविड़ 2011 से 2015 तक राजस्थान रॉयल्स के साथ पांच सीजन तक जुड़े रहे, जहां उन्होंने अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की थी। अब वह फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा के साथ टीम की रणनीति पर काम करेंगे।

संगकारा ने की जमकर तारीफ

संगकारा ने कहा कि राहुल क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन पिछले दस सालों में उन्होंने कोच के रूप में जो हासिल किया है, वह अद्भुत है। उनकी कोचिंग में खिलाड़ियों को निखारने और उन्हें शीर्ष स्तर पर लगातार प्रदर्शन करने के लिए तैयार करने की क्षमता हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी। मैंने उनके साथ टीम की भविष्य की योजना पर कुछ अच्छी बातचीत की है और वह रिजल्ट देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

टीम इंडिया को हर फॉर्मेट में टॉप पर पहुंचाया

बता दें कि राहुल द्रविड़ इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर रह चुके हैं। इसके बाद वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में गए, जहां उन्होंने भारत की अंडर-19 टीम को 2018 में वर्ल्ड कप जिताया और 2016 में उपविजेता बनाया। उन्होंने भारत ‘ए’ टीम की कोचिंग भी की और एनसीए के क्रिकेट प्रमुख बने। भारत की सीनियर टीम के मुख्य कोच के रूप में द्रविड़ ने टीम को टेस्ट, वनडे और टी20 में शीर्ष रैंकिंग तक पहुंचाया। 2023 में एशिया कप जीता, और उसी साल वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में टीम को पहुंचाया। उनका कार्यकाल इस साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ समाप्त हुआ।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / टीम इंडिया को Tटी20 वर्ल्‍ड कप जिताने वाले राहुल द्रविड़ अब बने इस टीम के हेड कोच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.