इन 2 खिलाड़ियों का नाम आया सामने
आर अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में अनिल कुंबले के बाद आए और कभी उनकी कमी नहीं खलने दी। कुंबले के बाद वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने। ऐसे में उनकी कमी भारतीय टीम को महसूस होने वाली है। अश्विन की जगह टीम इंडिया में मुंबई के तनुष कोटियान और वाशिंगटन सुंदर भर सकते हैं। ये दोनों ही अश्विन की तरह गेंदबाजी के साथ शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं।वाशिंगटन सुंदर का रिकॉर्ड लाजवाब
वाशिंगटन सुंदर भारत के लिए क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा हैं। 2020-21 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वाशिंगटन सुंदर ने अच्छा प्रदर्शन किया था। सुंदर ने भारत के लिए 7 टेस्ट में 24 विकेट लिए है और बल्ले से 48.37 के औसत से 387 रन भी बनाए हैं। वहीं, 22 वनडे में 23 विकेट और 52 टी20 में 47 विकेट चटकाए हैं। यह भी पढ़ें