क्रिकेट

आर अश्विन घर में भव्‍य स्‍वागत देख हुए भावुक, बोले- जब तक संभव होगा CSK के लिए खेलूंगा

गाबा में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद घर लौटने पर आर अश्विन का भव्‍य स्‍वागत किया गया। इस दौरान अश्विन ने कहा कि वह जब तक संभव होगा, तब तक CSK के लिए खेलेंगे।

नई दिल्लीDec 19, 2024 / 12:39 pm

lokesh verma

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने चौंकाने वाले संन्यास की घोषणा करने के एक दिन से भी कम समय बाद रविचंद्रन अश्विन गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई पहुंचे। घर पहुंचने पर बैंड-बाजों के साथ अश्विन का भव्‍य स्‍वागत किया गया, जिसे देख अश्विन बेहद भावुक हो गए। इस दौरान अश्विन ने साफ-साफ कहा कि भले ही मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो गया है, लेकिन वह जब तक संभव होगा आईपीएल में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) के लिए खेलना जारी रखेंगे।

CSK के लिए लंबे समय तक खेलने की कसम खाई

रिटायरमेंट के बाद चेन्नई पहुंचने पर तमिलनाडु के स्पिनर से उनके भविष्य पर सवाल किया गया तो अश्विन ने कहा कि वह यथासंभव लंबे समय तक CSK के लिए खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का उनका फैसला काफी सहज था। आईपीएल 2025 की नीलामी में टीम द्वारा चुने जाने के बाद अश्विन सीएसके में वापस आ गए, जहां से 14 साल पहले उनके लिए यह सब शुरू हुआ था।

‘मुझे नहीं लगता कि मैं क्रिकेटर के रूप में समाप्त हो गया हूं’

उन्होंने कहा कि मैं सीएसके के लिए खेलने जा रहा हूं और मैं जितना हो सके उतना लंबे समय तक खेलने की कोशिश करता हूं तो आश्चर्यचकित न हों। मुझे नहीं लगता कि मैं क्रिकेटर के रूप में समाप्त हो गया हूं। अश्विन ने खुलासा किया कि वह कुछ समय से संन्यास लेने पर विचार कर रहे थे, लेकिन उनके लिए ये कोई मुश्किल फैसला नहीं था। सही समय पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने से उन्हें बहुत संतुष्टि और राहत मिली।
यह भी पढ़ें

अश्विन के बाद अगला कौन… BGT के बाद लग सकती है संन्यास लेने वालों की झड़ी, कतार में ये खिलाड़ी

‘गाबा टेस्ट के चौथे दिन महसूस किया’

अश्विन ने आगे कहा कि यह बहुत से लोगों के लिए भावनात्मक है, लेकिन मेरे लिए यह राहत और संतुष्टि की एक बड़ी भावना है। ये सब कुछ समय से मेरे दिमाग में चल रहा था, लेकिन यह बहुत सहज था। मैंने इसे गाबा टेस्ट के चौथे दिन महसूस किया और पांचवें दिन अलविदा कह दिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / आर अश्विन घर में भव्‍य स्‍वागत देख हुए भावुक, बोले- जब तक संभव होगा CSK के लिए खेलूंगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.