बीसीसीआई ने दी बधाई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक्स पर आर अश्विन के संन्यास की जानकारी देते हुए पोस्ट किया है कि महारथी, जादूगरी, प्रतिभा और नवीनता के पर्यायवाची आर अश्विन। बेहतरीन स्पिनर बेहतरीन स्पिनर और भारतीय टीम के अमूल्य ऑलराउंडर आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्हें शानदार करियर के लिए बधाई।
विराट को गले लगाकर भावुक हुए अश्विन
बता दें कि गाबा टेस्ट के पांचवें दिन का खेल शुरू होते ही आर अश्विन के संन्यास के कयास लगाए जाने लगे थे। भारत की दूसरी पारी के दौरान वह विराट कोहली के साथ बारिश का नजारा देखते दिखे। फिर अश्विन को ड्रेसिंग रूम में पूर्व कप्तान विराट कोहली को गले लगाते हुए देखा गया। इस भावुक पल के बाद साफ हो गया कि ये अश्विन संन्यास लेने जा रहे हैं।
आर अश्विन का क्रिकेट करियर
आर अश्विन के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने घरेलू मैदान पर 65 मैचों में 21 की औसत और 46 की स्ट्राइक रेट से 383 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज और श्रीलंका में भी उन्हें बड़ी सफलता मिली, जहां उन्होंने क्रमशः 32 और 38 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने कुछ मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया और 11 मैचों में 40 विकेट लेकर अपने करियर का अंत किया। अश्विन अपने आखिरी टेस्ट एडिलेड में 53 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल कर पाए और बल्ले से 22 और 7 रन की पारी खेली।