ऑस्ट्रेलिया के 53 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ग्लेन मैकग्रा ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए अजगर के घर में घुसने की जानकारी देते हुए बताया कि उनके घर में 3 अजगर घुस आए थे। उन्होंने खुद ही तीनों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है। इनमें से एक को पकड़ने का उन्होंने वीडियो भी बनाया है। जिसे इंस्टा पर शेयर किया गया है।
बोले- पत्नी के प्रोत्साहन के चलते ऐसा कर पाया
दरअसल, अजगर उनके घर में अंदर तक पहुंच चुका था। उन्होंने रसोई के करीब ही अजगर को दबोच लिया और फिर जंगल में छोड़ दिया। मैक्ग्रा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि सारा मैक्ग्रा (पत्नी) के प्रोत्साहन और समर्थन के चलते उन्होंने घर में मौजूद 3 कोस्टल कार्पेट पायथन को दबोचकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।
Asia Cup के सुपर-4 में राहुल-ईशान का खेलना तय, इस स्टार प्लेयर का कटेगा पत्ता
जब अजगर ने किया हमले का प्रयास
इंस्टा पर शेयर वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मैक्ग्रा निडरता के साथ मोप स्टिक हाथ में लेकर घर के अंदर घुस रहे हैं। फिर रसोई के पास वह अजगर को मोप स्टिक की सहायता से उसे बाहर की तरफ ले जाते हैं और फिर उसे फिर उसे पूछ से दबोच लेते हैं। इस दौरान अजगर ने उन पर हमले का प्रयास भी किया, लेकिन वह बिना घबराए सावधानी से बच जाते हैं।
ग्लैन मैकग्रा का क्रिकेट करियर
बता दें कि ग्लेन मैकग्रा 3 बार वर्ल्ड कप विजेता स्क्वॉड का हिस्सा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 1999, 2003 और 2007 में जब वनडे वर्ल्ड कप जीते तो वह टीम का अहम हिस्सा थे। मैकग्रा ने 124 टेस्ट 563 और 250 वनडे मैच में 381 विकेट चटकाए। उन्होंने 2 टी20 मैच भी खेले, जिनमें 5 विकेट लिए।