पीएसएल फाइनल में इस्मालाबाद यूनाइटेड के लिए इमाद वसीम ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया। तमाम तारीफें बटोरने के बाद वह ड्रेसिंग रूम में सिगरेट का सुट्टा लगाते नजर आए, जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचनाओं हो रही है।
रमजान के पवित्र महीने में पकड़े गए स्मोकिंग करते
पीएसएल के फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड की गेंदबाजी के दौरान 17वें ओवर में ही इमाद वसीम मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए। वह ड्रेसिंग रूम में सिगरेट का कश लगा रहे थे कि इसी बीच उन पर लाइव कैमरा जाकर टिक गया और उन्हें सभी ने टीवी पर स्मोकिंग करते देखा। जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रमजान के पवित्र महीने में धूम्रपान करते पकड़े जाने पर फैंस उन पर निशाना साध रहे हैं।
विराट कोहली का RCB के कैंप में जोरदार स्वागत, वायरल हुआ 49 सेकंड का ये वीडियो
एक नजर मैच पर
पीएसएल 2024 के फाइनल में मुल्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना सकी। मुल्तान के लिए उस्मान खान ने 57 रन तो इफ्तिखार अहमद 32 रन और मोहम्मद रिजवान ने 26 रन की पारी खेली। वहीं, इस्लामाबाद के लिए इमाद वसीम ने 5 और कप्तान शादाब खान ने 3 विकेट चटकाए। इसके जवाब में इस्लामाबाद के लिए मार्टिन गप्टिल ने 50 तो आजम खान ने 30 रन और इमाद ने 19 रन की पारी खेलते टीम को दो विकेट से खिताबी जीत दिलाई।