scriptहेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, मात्र चार मैच के बाद लिया संन्यास | Proteas wicketkeeper batter Heinrich Klaasen announced his retirement from south Africa Test cricket | Patrika News
क्रिकेट

हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, मात्र चार मैच के बाद लिया संन्यास

क्लासन ने एक बयान में कहा, ‘मैंने कई रातें जागकर यह सोचा कि क्या मैं सही निर्णय ले रहा हूं, और मैंने लाल-गेंद की क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया। यह एक कठिन निर्णय था क्योंकि यह मेरा पसंदीदा प्रारूप था। यह एक बेहतरीन यात्रा थी और मुझे खुशी है कि मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। मेरा बैगी टेस्ट कैप अब तक का मेरा सबसे बहुमूल्य क्रिकेट कैप है।’

Jan 08, 2024 / 02:32 pm

Siddharth Rai

heinrich_klaasen.jpg

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। वह वनडे और टी-20 प्रारूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे। क्लासेन ने 2019 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और वह सिर्फ 4 टेस्ट खेल सके।

क्लासन ने एक बयान में कहा, ‘मैंने कई रातें जागकर यह सोचा कि क्या मैं सही निर्णय ले रहा हूं, और मैंने लाल-गेंद की क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया। यह एक कठिन निर्णय था क्योंकि यह मेरा पसंदीदा प्रारूप था। यह एक बेहतरीन यात्रा थी और मुझे खुशी है कि मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। मेरा बैगी टेस्ट कैप अब तक का मेरा सबसे बहुमूल्य क्रिकेट कैप है।’

क्लासन ने 2019 से 2023 के बीच के अपने करियर में चार टेस्ट मुकाबले खेले। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले वर्ष की गर्मियों में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उन्होंने चार टेस्ट की आठ पारियों में सिर्फ 13 की औसत से 104 रन बनाए, जिसमें उच्चतम स्कोर 35 रन था। ऐसा माना जा रहा था कि क्लासन को इस साल के अंत में होने वाली वेस्टइंडीज और बंगलादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह मिल सकती है।

क्लासन फिलहाल आईपीएल, हंड्रेड और एमएलसी फ्रैंचाइजी लीगों का हिस्सा हैं। इसके अलावा वह घरेलू एसए 20 में भी हिस्सा रहेंगे। क्लासेन ने अपने फ़र्स्ट क्लास करियर में 85 मैच खेले हैं, जिसमें 46.09 की औसत से 5,347 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 12 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 292 रन रहा। वह भारतीय क्रिकेट टीम के विरुद्ध सम्पन्न हुई टेस्ट सीरीज में टीम में नहीं चुने गए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, मात्र चार मैच के बाद लिया संन्यास

ट्रेंडिंग वीडियो