16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पृथ्वी शॉ के ताबड़तोड़ शतक से इंडिया ‘ए’ ने इंडीज ‘ए’ के खिलाफ की वापसी

INDIA 'A' VS WEST INDIES 'A' ; पृथ्वी शॉ मुंबई के लिए घरेलु क्रिकेट खेलते हैं, उनके माता-पिता बिहार के गया जिले के मूल निवासी हैं जो वहां से मुंबई चले आए थे।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Jul 06, 2018

PRITHVI SHAW

पृथ्वी शॉ के ताबड़तोड़ शतक से इंडिया 'ए' ने इंडीज 'ए' के खिलाफ की वापसी

नई दिल्ली। वेस्ट इंडीज ए के खिलाफ भारत ए टीम पहले चार दिवसीय टेस्ट मैच के पहले दिन मात्र 133 रन बनाकर आउट हो गई थी। इसके बाद वेस्ट इंडीज ए की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए सुनील एम्ब्रोस के शतक के दम पर 383 रन बना दिए। दूसरी बार बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने डट कर बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट खोए 159 रन बना दिए हैं। भारत अंडर 19 टीम को विश्व विजेता बनाने वाले पृथ्वी शॉ ने दूसरी पारी में तूफानी शतक ठोक डाला। इसके साथ ही शानदार लय से गुजर रहे बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए अर्धशतक बनाया।


पृथ्वी-मयंक ने कराई भारत की शानदार वापसी
भारत ए के लिए लगातार रन बना रही सलामी जोड़ी ने एक बार फिर टीम को संकट से उभारा है। पहली पारी में जल्दी सिमट जाने के बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए दूसरी इनिंग में बिना विकेट खोए 159 रन बना लिए हैं। पृथ्वी शॉ ने मात्र 72 गेंदों में शतक जड़ दिया है, उन्होंने कुल 74 गेंदों में 101 रन बना दिए हैं। इस तूफानी इनिंग में उन्होंने 18 चौके और 1 Sixs जड़ा। उनके साथ ही मयंक अग्रवाल ने भी शानदार 56 रनों की पारी खेली। उन्होंने यह रन 71 गेंदों में 11 चौकों की मदद से बनाए।

वेस्ट इंडीज ने ले ली थी बड़ी बढ़त
वेस्ट इंडीज ने भारत को सस्ते में आउट करने के बाद 383 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। कप्तान शमराह ब्रुक्स के 91 और सुनील एम्ब्रोस की 128 रनों की पारी की बदौलत वेस्ट इंडीज की टीम ने 250 रनों की बढ़त ले ली थी। भारत की ओर से अंकित राजपूत ने 4 विकेट और शाहबाज नदीम-नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट झटके।

पहली पारी में दिग्गजों ने किया था निराश
इस टेस्ट में इंडिया-ए के कप्तान करुण नायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जिसे वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने बिल्कुल गलत करार दे दिया। इंडिया-ए की ओर से पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत करने आए लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। दोनों बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए वापस लौट गए। इसके बाद घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले रविकुमार समर्थ भी मात्र दो रन बनाकर चलते बने थे। ऐसे में भारतीय टीम मात्र 133 रन बनाकर आल आउट हो गई थी।