क्रिकेट

कीरोन पोलार्ड ने हार्दिक पांड्या की जमकर की तारीफ, बताया टीम इंडिया का सुपरस्टार

Mumbai Indians टीम के अभिन्न अंग किरोन पोलार्ड ने अपने साथी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के बारे में बात करते हुए कहा कि वह मैदान पर मैजिक मोमेंट क्रिएट करते हैं।

Aug 31, 2019 / 06:00 pm

Mazkoor

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। लेकिन कई बार अपनी बिंदास जीवनशैली के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड के लिए समस्या खड़ी कर देते हैं। लेकिन मुंबई इंडियंस में उनके साथी खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड की सोच कुछ अलग है। उनका मानना है कि यह स्टार आलराउंडर सिर्फ अपने जॉब पर फोकस करता है। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो क्रिकेट के मैदान पर मैजिक मोमेंट बनाते हैं।

पोलार्ड ने कहा- पांड्या भारतीय क्रिकेट के सुपर स्टार हैं

किरोन पोलार्ड ने कहा कि हार्दिक पांड्या को उन्होंने काफी करीब से देखा है और वह उनके सुपर स्टार बनने से चकित नहीं हैं। वह जिस तरह से मैदान पर उतरते हैं, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि जब आप आत्मविश्वास से भरे होते हैं तो बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।

कम समय में काफी कुछ झेला

करण जौहर के चैट शो विवाद पर पोलार्ड ने कहा कि पांड्या ने अपने छोटे से करियर में काफी कुछ देख लिया है। इसका उन्हें आगे फायदा मिलेगा। वह इन घटनाओं से काफी कुछ सीख रहे हैं।

हाल में विंडीज टीम में हुई है पोलार्ड की वापसी

किरोन पोलार्ड ने हाल ही में भारत के खिलाफ विंडीज की टी-20 टीम में वापसी की है। इस दरमियान उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। उन्होंने तीन टी-20 मैच की सीरीज में 49, नाबाद 8 और 58 रन की पारी खेली। उन्होंने कहा कि उनकी वापसी अच्छी रही। उनकी कोशिश रहती है कि जब भी वह मैदान पर कदम रखें तो अपना सर्वश्रेष्ठ दें। अब देखते हैं कि उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैसा रहता है।

पोलार्ड की नजर टी-20 विश्व कप पर

अब पोलार्ड की नजर अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप पर है। उन्होंने कहा कि हम मौजूदा विजेता हैं। इसलिए यह थोड़ा मुश्किल है। लेकिन जब समय आता है तो हम जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाते हैं। यह अच्छी योजना बनाने पर निर्भर करता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / कीरोन पोलार्ड ने हार्दिक पांड्या की जमकर की तारीफ, बताया टीम इंडिया का सुपरस्टार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.