वनडे वर्ल्ड कप के 7 मैचों में ही 24 विकेट लेने वाले भारतीय स्टार पेसर मोहम्मद शमी ने सोमवार देर रात ही अपनी चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने एक्स पर फोटो के साथ लिखा कि अभी-अभी मेरी एड़ी के अकिलीज टेंडन की सफल सर्जरी हुई है। अभी पैर को ठीक होने में कुछ वक्त लगेगा, लेकिन मैं अपने पैरों पर फिर से खड़ा होने के लिए बहुत उत्सुक हूं।
पीएम मोदी ने शमी को लेकर किया ये पोस्ट
वहीं, अब मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मोहम्द शमी का हौसला बढ़ाते हुए उनके पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा कि आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं, मोहम्मद शमी मुझे पूरा विश्वास है कि आप उसी साहस के साथ इस चोट पर काबू पा लेंगे, जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
भारत को रांची टेस्ट के साथ सीरीज जीतकर WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फायदा
टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे शमी
यहां बता दें कि मोहम्मद शमी ने अभी अपनी एड़ी का ऑपरेशन कराया है। हालांकि उनको मैदान पर वासपी करने में 6 महीने से भी अधिक समय लगेगा। इस कारण वे आईपीएल 2024 के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024, जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज और फिर अक्टूबर-नवंबर में बांग्लादेश और कीवियों के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए शायद उपलब्ध नहीं होंगे।