क्रिकेट

Pro Kabaddi 2024: यूपी योद्धा के डिफेंस में फंस गए नवीन कुमार, दबंग दिल्ली को मिली पहली हार

UP Yoddhas vs Dabang Delhi KC: प्रो कबड्डी लीग 2024 के 7वें मुकाबले में डिफेंडर्स का बोलबाला देखने को मिला, जहां दोनों में से कोई भी टीम 30 के आंकड़े को भी नहीं छू पाई।

नई दिल्लीOct 21, 2024 / 09:50 pm

Vivek Kumar Singh

UP Yoddhas vs Dabang Delhi KC: यूपी योद्धा ने अपने डिफेंस के दम पर गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के सातवें और अपने पहले मैच में दबंग दिल्ली केसी को 28-23 से हरा दिया। यूपी ने जहां नए सीजन का विजयी आगाज किया वहीं दिल्ली को पहली हार मिली। यूपी के डिफेंस ने मैच में कुल 13 अंक बनाए और साहुल कुमार ने हाई-5 पूरा किया तो मोहम्मरेजा ने 3 अंक और सुमित ने 2 अंक हासिल किए। रेडिंग में यूपी के लिए भवानी राजपूत ने सबसे ज्यादा 7 अंक बनाए। दिल्ली के लिए कोई भी खिलाड़ी 5 के आंकड़े के करीब नहीं पहुंच सका। उनके स्टार रेडर नवीन कुमार 4 अंक ही जुटा पाए।
पहली जीत की तलाश में उतरी यूपी ने 12-11 के मामूली लीड के साथ पहला हाफ समाप्त किया। यह हाफ पूरी तरह डिफेंडरों के नाम रहा। यूपी ने जहां रेड में पांच अंक बटोरे वहीं दिल्ली के नाम चार अंक रहे। दिल्ली ने हालांकि डिफेंस में 6 के मुकाबले सात अंक लिए। दोनों टीमों ने इस हाफ में कुल 23 अंक जुटाए, जिनमें से 13 अंक डिफेंडरों के नाम रहे। पहले हाफ में यूपी के लिए साहुल और दिल्ली के लिए योगेश ने डिफेंस से तीन-तीन अंक बटोरे। रेड में यूपी के लिए भवानी और दिल्ली के लिए आशू ने तीन-तीन अंक लिए। कुल मिलाकर यह हाफ पूरी तरह बराबरी पर रहा। इसका कारण यह था कि दोनों टीमें सावधानी से खेलीं। इस दौरान नवीन हालांकि लंबे समय तक बाहर रहे।

नवीन कुमार का नहीं दिखा जादू

शुरुआती तीन मिनट में स्कोर 2-2 था। फिर नवीन ने साहुल को बाहर कर स्कोर 3-3 कर दिया। फिर आशू ने सुमित का शिकार कर दिल्ली को 4-3 की लीड दिला दी। आगे निकलने, पीछे छोड़ने का क्रम इसी तरह 20 मिनट की समाप्ति तक जारी रहा। इस दौरान दोनों टीमों ने डू ओर डाई रेड पर कई बार शिकार किए। ब्रेक के बाद भी दोनों टीमों के बीच आगे निकलने और पीछे छोड़ने की जंग जारी रही। डू ओर डाई रेड पर आए आशीष को लपक सुमित ने यूपी की लीड एक समय 3 की कर दी। दिल्ली के लिए चिंता की बात यह थी कि आशू और नवीन बाहर थे और वह सुपर टैकल की स्थिति में थी।
दिल्ली ने हालांकि नवीन को रिवाइव कराया और उन्होंने जल्द ही स्कोर बराबर कर दिया। इसी बीच सुरेंदर ने यूपी को फिर आगे किया तो नवीन ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ दिल्ली को 16-14 से आगे कर दिया। इसी बीच आशू के खिलाफ सुपर टैकल कर मोहम्मदरेजा ने स्कोर 16-16 कर दिया। यूपी ने हालांकि इसके बाद लगातार दो अंक लेकर 30 मिनट की समाप्ति तक 18-16 की लीड ले ली। चार के डिफेंस में आशीष ने भवानी के खिलाफ गलती की। यूपी को अब 3 अंक की लीड थी। फिर सुमित ने डू ओर डाई रेड पर मोहित को लपक लिया।
अब दिल्ली पर आलआउट का खतरा था, जिसे अंजाम देकर यूपी ने 24-18 की अहम लीड ले ली। आलइन के बाद दिल्ली ने दो अंक लेकर वापसी की राह पकड़ी लेकिन समय तेजी से फिसला जा रहा था। यूपी की लीड 5 की हो चुकी थी। नवीन भी बाहर हो चुके थे। साहुल ने फिर आशू का शिकार कर अपनी टीम की जीत लगभग तय कर दी। इसी के साथ साहुल ने हाई-5 भी पूरा किया। अंतिम मिनट में आशीष ने हालांकि सुपर रेड के साथ स्कोरलाइन बदलने की कोशिश की लेकिन वह अपनी टीम को मैच से एक अंक दिलाने के अलावा और कुछ नहीं कर सके।
ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने फिर मचाया कोहराम, 20 गेंदों में फिफ्टी ठोक भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Pro Kabaddi 2024: यूपी योद्धा के डिफेंस में फंस गए नवीन कुमार, दबंग दिल्ली को मिली पहली हार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.