यूं चला पूरा घटनाक्रम
इंग्लिश फैन जारवो ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में बीच मैदान पर घुसकर सबकों चौका दिया। दरअसल, शुक्रवार के दिन जारवो उस समय मैदान में घुस आए जब इंग्लैंड बल्लेबाजी कर रही थी। वह अचानक मैदान में घुस आया और पिच की तरफ तेजी से भागा। वो बॉलिंग करने के अंदाज में दौड़ा। उस समय भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव बॉलिंग ट्रैक पर थे। सामने बल्लेबाजी कर रहे थे जॉनी बेयरस्टो और नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे ओली पोप।
सहम गए थे बल्लेबाज ओली पोप
यह घटना इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर में घटी। इस दौरान जारवो तेजी से पिच की और दौड़ा और ओली पोप को पीछे से जोरदार धक्का दिया। पोप अचानक हुई इस हरकत से घबरा गए। हालांकि जारवो उन्हें छूकर आगे निकल गया, तब तक मैदान पर थोड़ी देर के लिए अफरा—तफरी मैच गई और सिक्योरिटी गार्ड आकर जारवो को मैदान से बाहर ले गए।
पहले भी ऐसी हरकत कर चुके हैं जारवो
लॉड्स टेस्ट मैच में भी जारवो बिना इजाजत के मैदान में घुस आए थे। इस वजह से उन्हें इंग्लिश काउंटी यॉर्कशायर ने जारवो पर लाइफटाइम बैन और जुर्माना लगाया गया था। अब जारवो ओवल के मैदान में भी एंट्री नहीं कर पाएंगे।
लॉर्ड्स में भी घुसा था जारवो
आपको याद होगा कि पिछले लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) के दौरान जारवो (Jarvo) ग्राउंड में घुस गया था, उसने टीम इंडिया की जर्सी नंबर ’69’ पहनी हुई थी। वो सिक्योरिटी गार्ड्स के सामने खुद को भारतीय क्रिकेट टीम का मेंबर बताने लगा। जारवो को ऐसा करता देख मोहम्मद सिराज और बाकी खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।