इंग्लैंड ने की पहले बल्लेबाजी-
आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 36 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों के दम पर 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जेसन के अलावा बेन स्टोक्स ने 26 मोईन अली ने 27 और जोए डेनली ने 20 रनों की पारी खेली। इन पारियों के दम पर इंग्लैंड ने श्रीलंका के सामने 120 गेंदों पर जीत के लिए 188 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।
श्रीलंका की बल्लेबाजी रही फीकी-
188 रनों का पीछा करने उतरी मेजबान श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी इस मैच में फीकी रही। एक समय 77 रन पर पांच विकेट खो देने के बाद श्रीलंका पर बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन कप्तान तिसारा परेरा ने 31 गेंदों पर एक चौका और छह छक्कों के दम पर 57 रन बनाते हुए टीम के हार का अंतर कम किया। हालांकि परेरा को अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। लिहाजा श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेला गया एक मात्र मुकाबला मेहमान इंग्लैंड टीम ने 30 रन के अंतर से अपने नाम कर लिया।
जोए डेनली का जोरदार प्रदर्शन-
बल्लेबाजी में 17 गेंदों पर 20 रनों की उपयोगी पारी खेलने वाले जोए डेनली ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। जोए डेनली ने चार ओवर की गेंदबाजी में मात्र 19 रन खर्च करते हुए चार विकेट झटके। उनके इस प्रदर्शन के आधार पर उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैच समाप्त होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने जोए डेनली की जमकर तारीफ करते हुए उनके कमबैक को शानदार बताया।