पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने बयान जारी कर कहा है कि भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम के हिस्सा लेने को लेकर निर्णय पाकिस्तान सरकार की अनुमति पर निर्भर करेगा। सेठी के इस बयान के बाद अब आईसीसी भी पशोपेश में है और उसके लिए अब आधिकारिक शेड्यूल जारी करना भी आसान नहीं होगा।
सरकारें लेती हैं भारत और पाकिस्तान पर फैसला
नजम सेठी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि भारत और पाकिस्तान पर कोई भी फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नहीं ले सकते हैं। इसके लिए दोनों देशों की सरकारों को ही निर्णय लेना होता है। उन्होंने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम को हम भारत अपनी सरकार की मंजूरी के बाद ही भेज सकेंगे।
यह भी पढ़ें
स्टार ऑलराउंडर की सरेआम चाकू मारकर हत्या, क्रिकेट जगत पर टूटा दुखों का पहाड़
हम कहां खेल सकते यह सरकार तय करेगी
सेठी ने आगे कहा कि पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद में खेलेगी या नहीं उसका फैसला समय आने पर किया जाएगा कि हम हम भारत खेलने आएंगे या नहीं। यह पाकिस्तान की सरकार यह तय करेगी कि हम खेलने भारत आएंगे तो कहां खेलेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा फैसला इन्हीं दो शर्तों पर निर्भर करता है। एशिया कप पर चल रहा विवाद सुलझने के बाद नजम सेठी का यह बयान हैरान करने वाला है।
यह भी पढ़ें