क्रिकेट

Champions Trophy पर फिर घमासान, अब जर्सी से भी भारत हटाना चाहता है पाकिस्तान का नाम!

Champions Troph 2025: BCCI ने रोहित शर्मा को पाकिस्तान भेजने की खबरों पर न तो कोई पुष्टि की है और न ही इसे खारिज किया है।

नई दिल्लीJan 20, 2025 / 08:04 pm

satyabrat tripathi

Champions Troph 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक अधिकारी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के उस कथित फैसले पर चिंता जताई है, जिसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन समारोह के लिए पाकिस्तान नहीं भेजने की बात कही जा रही है। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होने वाला है।
यह उम्मीद की जा रही थी कि रोहित शर्मा पाकिस्तान में होने वाले कप्तानों की परंपरागत फोटोशूट और प्री-इवेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। भारत अपने सभी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच दुबई में खेलेगा, जिसमें 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला बड़ा मुकाबला भी शामिल है।
यह भी पढ़ें

Ranji Trophy: मुंबई टीम का ऐलान, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे रोहित, जायसवाल, अय्यर समेत ये स्टार खिलाड़ी

हालांकि, बीसीसीआई ने रोहित को पाकिस्तान भेजने की खबरों पर न तो कोई पुष्टि की है और न ही इसे खारिज किया है। लेकिन पीसीबी के अधिकारी ने यह भी नाराजगी जताई है कि भारतीय टीम अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं छापने पर विचार कर रही है।
पीसीबी के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया, “BCCI क्रिकेट में राजनीति ला रहा है, जो खेल के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है। पहले उन्होंने पाकिस्तान यात्रा से मना किया, फिर अब कप्तान को उद्घाटन समारोह में नहीं भेज रहे हैं। अब खबरें आ रही हैं कि वे जर्सी पर मेजबान देश (पाकिस्तान) का नाम नहीं चाहते। हमें उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ऐसा होने नहीं देगी और पाकिस्तान का समर्थन करेगी।”
यह भी पढ़ें

Women U19 World Cup: नाइजीरिया ने रचा इतिहास, रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को दो रनों से हराया

शनिवार को भारत ने 8-टीमों वाले इस टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। रोहित शर्मा को कप्तान और शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है, जबकि मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल भी टीम में शामिल हैं।
पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन पाकिस्तान से हार गया था। इस बार भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलेगा और 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगा। भारत का ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy पर फिर घमासान, अब जर्सी से भी भारत हटाना चाहता है पाकिस्तान का नाम!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.