क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को पाकिस्तान बुलाने के लिए PCB ने खेला बड़ा दांव, भारतीय फैंस को दिया ये स्‍पेशल ऑफर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम को पाकिस्‍तान बुलाने के लिए पीसीबी हर पैतरा अपना रहा है। PCB प्रमुख मोहसिन नकवी ने अब मैच देखने के लिए पाकिस्‍तान आने वाले भारतीय फैंस के लिए त्वरित वीजा उपलब्‍ध कराने का आश्वासन दिया है।

नई दिल्लीNov 02, 2024 / 12:46 pm

lokesh verma

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख सरकार में मंत्री मोहसिन नकवी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम को पाकिस्‍तान बुलाने के हर पैतरा अपना रहे हैं। वह कभी भारत के सभी मैच लाहौर में कराने की बात करते हैं तो कभी खेल को बढ़ावा देने की बात कहते हुए टीम इंडिया को पाकिस्‍तान का दौरा करने की मांग उठाते हैं, लेकिन बीसीसीआई साफ कर चुका है कि भारत सरकार की अनुमति के बगैर टीम पाकिस्‍तान के दौरे पर नहीं जाएगी। इसी बीच नकवी ने अब पाकिस्‍तान में मैच देखने आने वाले भारतीय फैंस को त्‍वरित वीजा उपलब्‍ध कराने का आश्‍वासन दियाय है। ये बयान उन्होंने अमेरिका के सिख तीर्थ यात्रियों संग बैठक में दिया है।

‘हम चाहते हैं भारतीय फैंस लाहौर में देखें दोनों देशों के मैच’

नकवी ने कहा कि बोर्ड को उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच देखने के लिए भारतीय क्रिकेट फैंस बड़ी संख्या में पाकिस्तान आएंगे। वह चाहते हैं कि भारतीय फैंस पाकिस्तान आएं और लाहौर में दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले देखें। एक रिपोर्ट के अनुसार, नकवी ने कहा है कि हम भारतीय फैंस के लिए टिकटों का एक स्‍पेशल कोटा रखेंगे और जल्द वीजा जारी करने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे।

इसलिए आईसीसी को शेड्यूल जारी करने में हो रही देरी 

बता दें कि फरवरी-मार्च 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, लेकिन आईसीसी ने अभी तक शेड्यूल जारी नहीं किया है, क्योंकि आईसीसी इसकी पुष्टि चाहता है कि भारत सरकार इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान का दौरा करने की अनुमति देगी या नहीं। हालांकि पीसीबी हर एक कोशिश कर रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को पाकिस्तान बुलाने के लिए PCB ने खेला बड़ा दांव, भारतीय फैंस को दिया ये स्‍पेशल ऑफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.