कई लड़कियों से चैट करने का वॉट्सअप हुआ था वायरल
पिछले दिनों पाकिस्तानी मीडिया में एक खबर छपी थी। इस खबर में कहा गया था कि इमाम कई लड़कियों के साथ पर हुई चैट करते हैं और सभी लड़कियों को बताते हैं कि वह सिंगल है। खबर के बाद इस चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वॉयरल हो गया था। इसके बाद से वह विवादों में घिरे हुए हैं। इमाम पर आरोप है कि उन्होंने पिछले छह महीने के दौरान एक ही समय पर वह सात से आठ लड़कियों को डेट करते रहे और उन सबके साथ धोखा किया।
पीसीबी के एक अधिकारी ने पहले कहा था कि इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इमाम के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी नहीं करेगा, क्योंकि यह उनका निजी मामला है, लेकिन अब खबर है कि आरोपों का पता लगाने के लिए पीसीबी ने अंतरिम जांच शुरू कर दी है। एक पीसीबी अधिकारी ने कहा कि उन्होंने उस होटल की भी जांच की, जहां इमाम रुके थे, लेकिन ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों की पुष्टि हो।
एक व्यक्ति का दावा, उनके पास वीडियो और तस्वीरें भी
इससे पहले कथित तौर पर इमाम के चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले अनाम व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर ही जानकारी दी है कि उनके पास इमाम की हरकतों के सबूत वीडियो और तस्वीरों की शक्ल में भी मौजूद हैं, लेकिन इन्हें वह तभी पोस्ट करेगा जब संबंधित लड़कियों की सहमति होगी।
बता दें कि इमाम उल हक मुख्य चयनकर्ता इंजमामुल हक के भतीजे हैं और वह क्रिकेट विश्व कप में भी पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अबतक अपने देश के लिए 36 वनडे और 10 टेस्ट मैच खेले हैं। वनडे में उनके नाम 1692 और टेस्ट में 483 रन दर्ज हैं।