scriptपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नई पहल, समर्थक बताएं टीम की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट जीत | PCB asked fans to choose the Pakistan’s best Test win | Patrika News
क्रिकेट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नई पहल, समर्थक बताएं टीम की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट जीत

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( PCB ) ने समर्थकों से पाकिस्तान टीम ( Pakistan Team ) की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट जीत चुनने के लिए कहा है।
 
 

Jul 27, 2019 / 08:30 pm

Mazkoor

Pakistan win

नई दिल्ली। आतंकी हमलों की वजह से लंबे समय से पाकिस्तान में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है। इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को डर है कि कहीं पाकिस्तान में क्रिकेट की लोकप्रियता कम न हो जाए। पीसीबी ( PCB ) ने देश के क्रिकेट समर्थकों से जुड़ने के लिए एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत पीसीबी ने 67 साल के क्रिकेट इतिहास में से पाकिस्तान टीम ( Pakistan team ) की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट जीत चुनने को कहा है।

लसिथ मलिंगा के संन्यास पर आईसीसी की बड़ी भूल, ट्वीट में पेश किए गलत आकड़े

बनाई पांच सदस्यीय समिति

इसके लिए पीसीबी ने एक पांच सदस्यीय समिति बनाई है। इस समिति में बेनेडिक्ट बेर्मानेज, कमर अहमद, डॉ. नोमन नियाज, उस्मान समीउद्दीन और मजहर अरशद को जगह दी गई है। लंबे अध्ययन के बाद इस समिति ने पाकिस्तान की चार टेस्ट जीतों को चुना। सोशल मीडिया पर आज से शुरू की गई इस मुहिम में क्रिकेट समर्थकों से कहा गया कि वह इन चार में किसी एक टेस्ट जीत को चुनें।

मोहम्मद आमिर के टेस्ट से संन्यास पर वसीम अकरम हैरान, कहा- नहीं लेना चाहिए था संन्यास

सर्वश्रेष्ठ टेस्ट जीत चुनने के लिए शुरू हुए वोटिंग

इसके लिए 26 जुलाई से वोटिंग शुरू हो गई है। पाक समर्थक 29 जुलाई इस सर्वे में शामिल होकर सर्वश्रेष्ठ टेस्ट जीत चुन सकते हैं। वोटिंग पूरी होने के बाद पीसीबी बताएगी कौन-सी जीत सर्वश्रेष्ठ जीत है।

एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर रोहित और सचिन ने मलिंगा को दी शुभकामनाएं

भारत के खिलाफ यादगार टेस्ट जीतों को भी चुना

जिन चार टेस्ट जीतों को चुना गया है उनमें 1987 में भारत के खिलाफ खेला गया बेंगलूरु टेस्ट और 1999 में चेन्नई में खेला गया टेस्ट मैच भी शामिल है। वहीं 1954 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल मैदान पर खेला गया टेस्ट और कराची में 1994 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया टेस्ट मैच भी शामिल है।

Hindi News / Sports / Cricket News / पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नई पहल, समर्थक बताएं टीम की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट जीत

ट्रेंडिंग वीडियो