…तो भारत में भी नहीं खेलेगा पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर मोहसिन नकवी ने अपना रुख नरम कर लिया है। अब वह हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट कराने को राजी हो गए हैं। लेकिन उन्होंने अपनी तीन शर्त भी रख दी हैं। पीसीबी की पहली शर्त है कि भारत द्वारा आयोजित भविष्य के आईसीसी टूर्नामेंट में उनके मैचों के लिए भी तटस्थ स्थल होना चाहिए।भारत के पहले ही बाहर होने पर सेमीफाइनल और फाइनल पाकिस्तान में हों
पीसीबी की दूसरी शर्त ये है कि अगर भारत पहले ही बाहर हो जाता है तो चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल और फाइनल पाकिस्तान में आयोजित किया जाना चाहिए। दुबई भारत के सभी मैचों लीग मैचों की मेज़बानी करेगा। वहीं, अगर भारत सेमीफाइनल या फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो वे मैच पाकिस्तान में नहीं, बल्कि दुबई में आयोजित किए जाएंगे। यह भी पढ़ें