क्रिकेट

एक्सक्लूसिव इंटरव्यू : कोलिंगवुड ने ऑस्ट्रेलिया को चेताया, बैजबॉल क्रिकेट हमारी ताकत, हम हर हाल में इस बार एशेज जीतेंगे

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज के के पहले मुक़ाबले से पहले पॉल कोलिंगवुड ने पत्रिका से खास बातचीत में कहा कि बैजबॉल क्रिकेट उनकी टीम की ताकत है और इस बार उनकी टीम हर हाल में एशेज सीरीज जीतेगी।

Jun 16, 2023 / 06:17 pm

SOURABH GUPTA

मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज शुरू होने वाली है। सभी की नजरें इंग्लैंड की बैजबॉल क्रिकेट पर है, जो पिछले कुछ समय से उसकी पहचान बन गई है। इंग्लैंड की नजर 2015 के बाद पहली बार एशेज सीरीज जीतने पर है। टीम के सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड ने पत्रिका से खास बातचीत में कहा कि बैजबॉल क्रिकेट उनकी टीम की ताकत है और इस बार उनकी टीम हर हाल में एशेज सीरीज जीतेगी।

1) क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैजबॉल रणनीति काम आएगी?
-हर टीम की अपनी रणनीति होती है। हम पिछले साल से आक्रामक तरीके से खेल रहे हैं और इससे हमें सफलता मिल रही है। हम जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम है और उनके पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं, लेकिन अब हम उस रणनीति से पीछे नहीं हट सकते, जो हमारी पहचान बन चुकी है।

2) ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती है। आप उन्हें कैसे रोकेंगे?
-हां, कंगारू टीम का मनोबल बढ़ा हुआ होगा। लेकिन एशेज का दबाव अलग तरह का होता है। हम अपनी ताकत के अनुसार खेलेंगे। हम अपने घर में खेल रहे हैं और घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।

3) कप्तान बेन स्टोक्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर सवाल उठ रहे हैं? क्या उनपर दबाव होगा?
-स्टोक्स एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं। वह साहसी हैं और कप्तान के रूप में शानदार है। स्टोक्स जैसे खिलाड़ी ज्यादा समय तक फॉर्म से बाहर नहीं रह सकते। ड्रेङ्क्षसगरूम में भी उनका काफी सम्मान है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।

2015 : में आखिरी बार इंग्लैंड ने एशेज सीरीज जीती थी
03 : पिछले एशेज सीरीज से ट्रॉफी पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है
02 : सीरीज इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने जीती और एक ड्रॉ खेली

4) कौन से खिलाड़ी इस सीरीज में अहम साबित हो सकते है?
-दोनों टीमों में ही काफी मैच विनर हैं और हर एक खिलाड़ी की भूमिका काफी अहम है। एशेज सीरीज की यही खूबसूरती है कि इसमें दोनों टीमें अपनी सबसे मजबूत टीमों के साथ उतरती हैं। इसलिए किसी एक खिलाड़ का नाम लेना बहुत मुश्किल है।

क्या है बैजबॉल क्रिकेट :
13 : पिछले टेस्ट में इंग्लैंड ने 11 जीते हैं
12 मई 2022 को इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम को अपनी टेस्ट टीम का मुख्य कोच बनाया। मैकुलम का निकनेम बैज है। वे इंग्लैंड की टेस्ट टीम में नई रणनीति लेकर आए। इसके तहत, इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में टी-20 की तरह तेज बल्लेबाजी करने की रणनीति अपनाई। इस तरह की बल्लेबाजी को ही बैजबॉल क्रिकेट कहते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / एक्सक्लूसिव इंटरव्यू : कोलिंगवुड ने ऑस्ट्रेलिया को चेताया, बैजबॉल क्रिकेट हमारी ताकत, हम हर हाल में इस बार एशेज जीतेंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.