इस समय कोरोना वायरस के कारण करीब पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति है।
कोविड-19 : बंगाल क्रिकेट संघ का बड़ा कदम, क्रिकेटरों, अधिकारियों का कराया बीमा ट्वीट कर दी जानकारीबता दें कि इरफान और यूसुफ दोनों भाई टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं और सामाजिक कामों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इरफान ने यूसुफ को टैग कर लिखा है कि वे दोनों समाज के लिए अपना योगदान कर रहे है और जो लोग भी ऐसा कर सकते हैं, कृपया वह आगे आएं और एक-दूसरे की मदद करें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि भीड़ इकट्ठी न होने दें। उन्होंने आगे लिखा है कि यह एक छोटी-सी शुरुआत है। उम्मीद है कि हम और अधिक मदद करते रहेंगे।
बड़ौदा स्वास्थ्य विभाग को दिए मास्क
इरफान पठान ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें वह यह बता रहे हैं कि उन्होंने और उनके भाई ने महमूद खान पठान चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर मास्क खरीदे हैं और इस ट्रस्ट का संचालन उनके पिता करते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि ये मास्क वडोदरा स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं। वह इन्हें जरूरतमंदों के बीच बांटेगा।
शोएब मलिक पर सानिया मिर्जा ने की टिप्पणी, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
हमेशा करते रहते हैं मदद
बता दें कि पठान बंधु सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। पिछले दिनों जब गुजरात में बाढ़ आई थी, तब पठान बंधु घर-घर खाना पहुंचा रहे थे और बाढ़ में फंसे लोगों को जरूरत का सामान मुहैय्या करा रहे थे। यूसुफ पठान तो खुद ही खाना परोसते और खिलाते दिखे थे। वहीं जब जम्मू-कश्मीर में 370 हटने के बाद कर्फ्यू लगा था, तक जम्मू-कश्मीर रणजी टीम की मदद के लिए इरफान पठान सामने आए थे और बड़ौदा में अपने घर पर उन्हें अभ्यास की सुविधा मुहैया करवाई थी। उनके प्रयास की मदद से ही इस साल जम्मू-कश्मीर की टीम रणजी ट्रॉफी में खेल पाई थी।