क्रिकेट

ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे का नया कप्तान मिला, आरोन फिंच के बाद पैट कमिंस संभालेंगे कमान

पिछले महीने आरोन फिंच के कप्तानी छोड़ने के बाद पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया के वनडे टीम का नेतृत्व संभालने की जि़म्मेदारी दी गई है। फिंच की जगह लेने के लिए कई उम्मीदवार थे, जिसमें मौजूदा उप-कप्तान एलेक्स कैरी भी शामिल थे, जिन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे कप्तान के रूप में कदम रखा था।

Oct 19, 2022 / 09:04 am

Siddharth Rai

Pat Cummins Australia New ODI Captain: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है। इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने एक बड़ा फैसला लिया है। सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच के बाद ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की कमान पैट कमिंस को सौंपी गई है। एरॉन फिंच के वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद यह जगह खाली थी। ऐसे में कमिंस के अलावा डेविड वॉर्नर का भी नाम कप्तान बनने की संभावितों में था। लेकिन बोर्ड ने टेस्ट के कप्तान को ही वनडे का कप्तान बनाने का फैसला किया है।

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम की अगुआई फिंच ही करेंगे। वहीं अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करेंगे। हालांकि यह भी तय है कि अपने कार्यभार को प्रबंधित करने के लिए कमिंस सभी वनडे नहीं खेल पाएंगे और इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में उन खिलाड़ियों की एक लंबी फेहरिस्त है, जिन्हें कमिंस की अनुपस्थिति में कप्तानी सौंपी जा सकती है। हालांकि ओपनर डेविड वार्नर पर लगा कप्तानी प्रतिबंध अभी जारी रहेगा।

कमिंस ने मंगलवार को कहा, “मैंने फिंची (फिंच) के नेतृत्व में खेलने का भरपूर आनंद लिया है और उनके नेतृत्व से काफी कुछ सीखा है। फिंच की जगह को भरना कहीं से भी आसान नहीं है। हालांकि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे पास एक ऐसी वनडे टीम है जिसमें कई अनुभवी खिलाड़ी हैं।”

फिंच की जगह लेने के लिए कई उम्मीदवार थे, जिसमें मौजूदा उप-कप्तान एलेक्स कैरी भी शामिल थे, जिन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे कप्तान के रूप में कदम रखा था। उस व़क्त फिंच चोटिल थे। ऐसी भी चर्चा थी कि डेविड वॉर्नर इस भूमिका में वापस आ सकते हैं यदि उनके नेतृत्व प्रतिबंध को हटा दिया जाता है। इसके अलावा इस रेस में मिचेल मार्श भी थे।

फिंच की सेवानिवृत्ति और सीमित-ओवर टीमों की वर्तमान संरचना का मतलब था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) उन खिलाड़ियों के विकल्पों की संख्या में सीमित था जो सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों में कप्तानी कर सकते थे। सीए तीन के बजाय सिर्फ़ दो राष्ट्रीय कप्तान रखना चाहता था। परिणामस्वरूप कमिंस को टेस्ट और वनडे दोनों में एक कप्तान बनाने का विकल्प चुना गया, जबकि फिंच टी20 टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। कमिंस को हाल के दिनों में नियमित रूप से वनडे टीम से आराम दिया गया था, जिसमें पिछली दो श्रृंखलाएं शामिल हैं जो ऑस्ट्रेलिया ने अगस्त और सितंबर में जि़म्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थीं।

कमिंस ने इस संदर्भ में कहा, “सिर्फ़ इसलिए कि आप कप्तान हैं इसका मतलब यह नहीं है कि आपको हर एक वनडे खेलना है। हमें अभी भी अगले विश्व कप से पहले संभावित रूप से 15 टेस्ट मैच मिले हैं। हमारी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अच्छे नेतृत्वकर्ता हैं।”

एक संभावना बनी हुई है कि वॉर्नर भविष्य में जरूरत पड़ने पर कमिंस की जगह पर कप्तानी कर सकते हैं। सीए बोर्ड द्वारा उनकी आचार संहिता में बदलाव का प्रस्ताव देने के बाद उनके नेतृत्व प्रतिबंध को पलटने की संभावना अधिक हो सकती है।

Hindi News / Sports / Cricket News / ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे का नया कप्तान मिला, आरोन फिंच के बाद पैट कमिंस संभालेंगे कमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.