क्रिकेट

World Cup के भारत-पाक महामुकाबले से पहले बिदके हारिस रऊफ, बोले- तो क्या इंडियंस से लड़ लूं…

Haris Rauf Viral Video : वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्‍तानी पेसर हारिस रऊफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक सवाल के जवाब में बिदकते नजर आ रहे हैं।

Sep 26, 2023 / 01:22 pm

lokesh verma

World Cup के भारत-पाक महामुकाबले से पहले बिदके हारिस रऊफ, बोले- तो क्या इंडियंस से लड़ लूं।

Haris Rauf Viral Video : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के तहत चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस हाईवोल्‍टेज मैच का भारत और पाकिस्‍तान के साथ दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच इस मैच से पहले पाकिस्‍तान के स्‍टार पेसर हारिस रऊफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक सवाल के जवाब में बिदक गए। वह कहते नजर आ रहे हैं कि तो क्‍या इंडियन खिलाडि़यों साथ लड़ाई कर लूं? आइये जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्‍या है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हारिस रऊफ से कुछ तीखे सवाल किए जा रहे हैं। जब हारिस रऊफ से पूछा गया कि पहले हमारे तेज गेंदबाजों में आग होती थी। खासकर भारत के खिलाफ मैचों में यह बढ़-चढ़कर होता था। आंखें दिखाना, वे सीन अब देखने को नहीं मिलते हैं? इस पर रऊफ तपाक से जवाब देते हुए कहते हैं कि तो क्या लड़ाई कर लूं उनके साथ? ये क्रिकेट है, जंग थोड़ी है। वहीं जब उनसे एग्रेशन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने एग्रेशन बिल्कुल दिखाई देता है।

‘हम अपना बेस्‍ट देंगे’

हारिस रऊफ ने आगे कहा कि लोगों को हम पर यकीन हो न हो, लेकिन हमें बतौर टीम खुद पर पूरा भरोसा है कि हम बेस्ट हैं और हम अपना बेस्ट भी देंगे। हम यह नहीं देखते कि लोग हमारे ऊपर यकीन करते हैं या नहीं। आप खेलने वाले हैं और खुद पर भरोसा रखें।

यह भी पढ़ें

Asian Games में भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी, सिंगापुर को 16-1 से रौंदा

https://twitter.com/hashtag/CWC23?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

एशिया कप में बुरी तरह हारा था पाकिस्‍तान

बता दें कि हाल ही में भारत और पाकिस्‍तान की एशिया कप 2023 में भिड़ंत हुई थी। लीग चरण का मुकाबला बारिश से धुलने के बाद सुपर-4 में टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान को बुरी तरह से हराया था। उस मैच में टीम इंडिया की तरफ से 2 शतक और 2 अर्धशतक आए थे। भारत ने पहले खेलते हुए स्‍कोर बोर्ड पर 356 रन टांगे थे और पाकिस्‍तान को सिर्फ 128 रन पर समेट दिया था।

यह भी पढ़ें

तीसरे वनडे में कल बारिश बनेगी विलेन, जानें राजकोट के मौसम का हाल

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / World Cup के भारत-पाक महामुकाबले से पहले बिदके हारिस रऊफ, बोले- तो क्या इंडियंस से लड़ लूं…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.