दरअसल, भारत और पाकिस्तान का मैच जब बारिश के चलते रद्द हो गया तो दोनों टीमों के फैन स्टेडियम से बाहर आए। इसी बीच एक खूबसूरत पाकिस्तानी लड़की मायूस नजर आई। क्योंकि एक तो मैच रद्द हो गया और दूसरा विराट कोहली जल्दी आउट हो गए। इस लड़की ने कहा कि उसने एक गाल पर पाकिस्तान तो दूसरे पर भारत का झंडा कलर कराया था, क्योंकि वह कोहली की बहुत बड़ी फैन है।
वायरल हो रहा ये वीडियो
वायरल वीडियो में लड़की बता रही है कि विराट कोहली उसके फेवरिट प्लेयर हैं। वह खासतौर से कोहली के लिए ही आई थी। उसने कहा कि वह कोहली को देखना चाहती थी और उम्मीद थी कि विराट शतक जड़ेंगे, लेकिन मेरा दिल टूट गया। जब उससे पूछा गया कि आप भारत और पाक दोनों को सपोर्ट कर रही हैं तो उसने अपने गालों की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक ओर पाकिस्तान तो दूसरी ओर इंडिया का फ्लैग है और दोनों ही साथ हैं।
रिंकू सिंह ने फिर जिताया हारा हुआ मैच, सुपर ओवर में उड़ाए लगातार 3 छक्के
लड़की बंद की पाकिस्तानी चचा की बोलती
इसी बीच एक पाकिस्तानी चचा लड़की को टोकता है तो वह ऐसा करारा जवाब देती है कि चचा की बोलती बंद हो जाती है। लड़की कहती है कि चाचा पड़ोसियों से प्यार करना बुरी बात तो नहीं है। वहीं, जब उससे सवाल किया गया कि विराट कोहली या बाबर आजम में से कोई एक चुनना हो तो आप किसे चुनेंगी? इस पर लड़की ने तपाक से कहा विराट कोहली।